Wednesday, Sep 27, 2023
-->
amitabh bachchan to headline ribhu das gupta courtroom thriller drama section 84

रिभु दासगुप्ता की इस कोर्टरूम ड्रामा थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे Amitabh Bachchan

  • Updated on 3/1/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  हिंदी सिनेमा में अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में खास पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आज भी अपने काम के प्रति समर्पित है। एक्टर जल्द ही फिल्म निर्माता रिभु दासगुप्ता की अगली कोर्टरूम ड्रामा थ्रिलर फिल्म "सेक्शन 84"  में नजर आएंगे।

इस नई फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
'युद्ध' और 'टीई3एन' फिल्म की सफलता के बाद यह फिल्म अमिताभ बच्चन और रिभु  दासगुप्ता का साथ में तीसरा सहयोग होगा। अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'बेहद खुशी हो रही है कि एक बार फिर मैं इस कंपनी के लोगों के साथ काम करने वाला हूं। ये चुनौती ही मुझे आगे बढ़ाते हैं।'

इस मौके पर डारेक्टर रिभु दासगुप्ता ने कहा कि "मैं फिर से सर (अमिताभ बच्चन) के साथ सहयोग करने के लिए खुश, धन्य और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इसके लिए तत्पर हूं।"

 निर्माता विवेक बी अग्रवाल कहते हैं, "श्री बच्चन को हमारी अगली फिल्म में शामिल करना एक सम्मान की बात है और मैं सैक्शन 84 में उनके और रिभु के साथ इस साहसिक कार्य को शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।"

रिलायंस एंटरटेनमेंट, वीपी मार्केटिंग के समीर चोपड़ा का कहना हैं, "हम सैक्शन 84 पर काम शुरू करने के लिए बेहद खुश हैं। मिस्टर बच्चन की अद्वितीय सुपरस्टारडम रिभु की अद्भुत कहानी कहने की कला के साथ मिलकर धारा 84 को दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक अविश्वसनीय घड़ी बना देगी।"

'सेक्शन 84' को रिलायंस एंटरटेनमेंट और जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट, हैंगर और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है।

comments

.
.
.
.
.