Monday, Sep 25, 2023
-->
amitabh-bachchan-tweet-for-indian-air-force

बिग बी ने इस अलग अंदाज में किया भारतीय वायुसेना को सलाम

  • Updated on 2/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकि हमले के बाद पूरे देशभर के लोगों में गुस्से का माहौल था। सभी सरकार से बदला लेने की मांग कर रहे थे। वहीं भारतीय वायुसेना ने इस मंगवार 26 फरवरी को पाकिस्तान को उसी के घर में घुसकर पुलवामा आतंकी हमले का जवाब दिया। जिसके बाद से भारतीय वायुसेना की चारों तरफ वाहवाही हो रही है। भारत के उठाए गए इस कदम से पूरा देश सहित हमारे बॉलीवुड के सितारें बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर मोदी के साथ-साथ लोग भारतीय वायुसेना की भी खूब तारीफ कर रहे हैं।

ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए एक अलग अंदाज में भारतीय वायुसेना का शुक्रिया अदा किया है। उनके कैप्शन में 118 तिरंगे के इमोजी बने हुए हैं। साथ ही उनकी तस्वीर इस बात की गवाही है कि वो सरकार द्वार उठाए इस कदम से कितने खुश हैं। फैंस को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। 

एयर स्ट्राइक से खिसियाया PAK, कहा- नहीं रिलीज होने देंगे कोई भी भारतीय फिल्म

वहीं इसी बीच फिल्म इंडस्टी पर भी इसका असर पड़ा है। पाकिस्तान के सूचना एंव प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि, पाकिस्तान की सिनेमा प्रदर्शक एसोसिएशन ने भारतीय कंटेंट का बायकॉट करने का फैसला लिया है। इसका मतलब यह है कि अब पाकिस्तान में किसी भी बॉलीवुड को रिलीज नहीं किया जाएगा। साथ ही पीईएमआरए को पाकिस्तान के सूचना एंव प्रसारण मंत्री ने भारत के विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। 

#Surgicalstrike2 पर चारों तरफ हो रही मोदी की वाहवाही, बॉलीवुड इस तरह कर रहा धन्यवाद

हालांकि पाकिस्तान से पहले ही भारतीय फिल्म जगत ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में फिल्म रिलीज नहीं करने का फैसला लिया था। बॉलीवुड जगत ने पाकिस्तान के सभी कलाकारों को भी बैन कर दिया था, इतना ही नहीं पाकिस्तानी सिंगरों के साथ भी भारतीय संगीत कंपनियों ने अपना कांट्रेक्ट खत्म कर दिया था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.