नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज 12 जून को अमेजॉन प्राइम पर अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) को रिलीज किया गया है। वहीं फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से मिलेजुले रिस्पॉन्स आ रहे हैं। फिल्म को शूजित सरकार (Soojit Sircar) ने डायरेक्ट किया है। यह पहली बार है कि जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की कोई फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है।
OTT पर 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज से बेहद खुश हैं शूजित सरकार, कहा- अब हर घंटे मुझे....
फैन के इस सवाल का बिग बी ने दिया मजेदार जवाब ऐसे में अब बिग बी से उनके किसी एक फैन इस बात को लेकर उनसे एक सवाल पूछा है जिसका अमिताभ ने मजेदार जवाब दिया।जी हां, हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने बिग बी को टैग करते लिखा कि 'आप कैस अमेजॉन प्राइम वीडियो के छोटे स्क्रीन पर फिट बेठै पाएंगे? आपको बड़े स्क्रीन की जरूरत है।'
'घर में नहीं दाने , अम्मा चलीं भुनाने" !!! 🤣🤣 https://t.co/94LsBshxW7 — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 10, 2020
'घर में नहीं दाने , अम्मा चलीं भुनाने" !!! 🤣🤣 https://t.co/94LsBshxW7
इसके जवाब में अमिताभ ने गुलाबो सिताबो का डायलॉग मारते हुए कहा कि 'घर में नहीं दाने, अम्मा चलीं भुनाने।' वहीं अमिताभ बच्चन को यूं ही नहीं सदी को महानायक कहा जाता है। वे जिस भी किरदार को निभाते हैं, बड़ी आसानी से खुद को उसमें ठाल लेते हैं। मिर्जा के किरदार को भी उन्होंने बखुबी निभाया।
अमिताभ और आयुष्मान की Gulabo Sitabo कैसी है, जानिए यहां
बता दें कि फिल्म में अमिताभ एक 78 साल बुजुर्ग मुस्लिम शख्स का किरदार निभा रहे हैं जोकि बेहद झगड़ालू और कंजूस स्वभाव का होता है। वहीं कहानी मिर्जा के इर्द-गिर्द ही घूमती हुई नजर आ रही है जो अपनी सालों पुरानी हवेली से बेइंतहा प्यार करता है जिसका नाम फातिमा महल है। दिलचस्प बात बता दें कि हवेली के प्रती मिर्जा का प्यार सिर्फ और सिर्फ पैसों की वजह से है। वे पैसों के लिए हवेली की पुरानी चीजों को चोरी से बेचता रहता है। वहीं हवेली मिर्जा की बीवी फातिमा की पुश्तैनी जायदाद होती है जिसे वह जल्द से जल्द अपने नाम करवाना चाहते हैं। यही वजह है कि वह खुद से 17 साल बड़ी फातिमा के मरने का भी बेसब्री से इंतजार करता है।
View this post on Instagram Ulti ginti shuru karlo, Baankey! ⌛3 Days To Go! Catch #GiboSiboOnPrime on June 12 for its World Premiere, @primevideoin @ayushmannk @shoojitsircar @ronnie.lahiri #SheelKumar @juhic3 @filmsrisingsun @kinoworksllp A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Jun 9, 2020 at 3:10am PDT
Ulti ginti shuru karlo, Baankey! ⌛3 Days To Go! Catch #GiboSiboOnPrime on June 12 for its World Premiere, @primevideoin @ayushmannk @shoojitsircar @ronnie.lahiri #SheelKumar @juhic3 @filmsrisingsun @kinoworksllp
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Jun 9, 2020 at 3:10am PDT
वहीं इस हवेली में कई किराएदार रहते हैं जिनमें से एक बांके नाम का एक लड़का अपनी मां और तीन बहनों के साथ रहता है, जिसे मिर्जा बिल्कुल पसंद नहीं करता। ऐसा इसलिए क्योंकि बांके न तो किराया देता है और न ही वहां से जाता है।बांके हमेशा यह बोलकर किराया नहीं देता है कि वह एक गरीब लड़का है जो फैमिली की जिम्मेदारियों के बोझ तले दबा हुआ है। वहीं मिर्जा चाहता है कि या तो बंके किराया दे या फिर हवेली छोड़ कर चला जाए, लेकिन बांके टस से मस नहीं होता है। ऐसे में दोनों आपस में पूरे समय लड़ते-भिड़ते रहते हैं जोकि देखने में काफी मजेदार लग रहा है। वहीं दूसरी तरफ बांके की गर्लफ्रेंड शादी करने के लिए उसपर लगातार दवाब बना रही होती है।
कहानी में ट्वीस्ट तब आता है जब मिर्जा इस पुशतैनी हवेली को बेचने के लिए एक बिल्डर खोज लेता है। वहीं दूसरी तरफ बांके एलआईजी फ्लैट के लालच में आर्कियोलॉजी विभाग के एक अधिकारी से मिलकर इसे पुरातत्व विभाग को सौंपने की योजना बना लेता है। मगर, बेगम का एक दांव इन दोनों की योजनाओं पर पानी फेर देता है और दोनों को ही हवेली से निकलना पड़ता है।
पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का वीडियो देखकर...
शाहबाद डेरी हत्याकांड को लेकर उपराज्यपाल सक्सेना पर बरसे केजरीवाल
पुलिस हिरासत से रिहा हुए पहलवान जल्द करेंगे अपनी अगली रणनीति का ऐलान
भाजपा सरकार बेटी नहीं, बेटी के साथ अपराध करने वालों को बचाती है:...
पहलवानों को जंतर-मंतर के अलावा अन्य उपयुक्त स्थल पर प्रदर्शन की इजाजत...
Adipurush New Song: इंटरनेट पर गूंज रहा है 'राम सिया राम', फैंस हुए...
कांग्रेस आलाकमान मजबूत है, किसी नेता की हिम्मत नहीं कि पद मांगे:...
इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण सच्चा सामाजिक न्याय और सच्चा सेकुलरिज्मः PM...
दिल्लीः साहिल ने साक्षी पर चाकू से किए 40 वार, सिर पत्थर से कुचला
सुनील शेट्टी ने Underworld को लेकर किया Shocking खुलासा, कहा- 'रोज...