Thursday, Sep 21, 2023
-->
Amitabh forbids fans from coming in front of his house, this big reason came to the fore

Amitabh ने फैंस को अपने घर के सामने आने से किया मना, सामने आई ये बड़ी वजह

  • Updated on 5/7/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के शहनशाह कहे जाते हैं। उनकी तगड़ी फैन फ्लॉइंग हैं। फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। ऐसें में हर रविवार  बिग बी को देखने के लिए उनके घर जलसा के आगे हजारों की तादात में फैंस की भीड़ इकट्ठा होती है। वहीं, अब अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह प्रोफेशनल कमिटमेंट के चलते, इस बार वह अपने चाहने वालों से मिलने नहीं आ पाएंगे। 

 

अमिताभ बच्चन ने फैंस से मिलने से किया मना
जी हां, अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है। उन्होंने लिखा-  "निश्चित रूप से कल जलसा की गेट पर नहीं जा पाऊंगा, क्योंकि ...  मुझे कुछ काम है, जिसके लिए रविवार का दिन निश्चित किया गया है। मैं शाम को 5:45 तक लौटने की कोशिश करूंगा, लेकिन देर हो सकती है। तो पहले से चेतावनी दे रहा हूं कि गेट पर ना आएं।"

इस फिल्म में बिजी है बिग बी 
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट- के  में बिजी है। कुछ दिन पहले बिग बी को इस फिल्म के लिए एक्शन सीन शूट करते वक्त चोट भी लग गई थी। जिसके बाद उन्हें रेस्ट करने को कहा गया था। फिलहाल, अमिताभ बिल्कुल ठीक हैं और अपने काम पर वापस लौट आए हैं 


 

comments

.
.
.
.
.