Wednesday, Jun 07, 2023
-->

आज भी अमिताभ-रेखा ही हैं मोस्ट क्लासिक जोड़ी- रिसर्च

  • Updated on 7/18/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बॉलीवुड के एक्स-लव बर्ड्स यानी महानयाक अमिताभ बच्चन और सदाबहार रेखा को आज भी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है।  

अमिताभ और रेखा आखिरी बार यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' में दिखे थे। 'सिलसिला' को रिलीज हुए 35 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी दोनो की जोड़ी 'मोस्ट क्लासिक जोड़ी' के नाम से सर्च की जाती है। लोग आज भी दोनों की लव स्टोरी को गूगल पर याद करते रहते हैं। 

केजरीवाल और राहुल गांधी से मिलेंगे इरफान

35 साल बाद भी लोगों की उंगलियां बार बार उन्हें साथ में तलाशती है। इंटरनेट पर अमिताभ-रेखा की जोड़ी बार बार क्लासिक जोड़ी कहलाती है।

दरअसल हाल ही में गूगल ने साल 2006 से 2016 के दौरान सर्च किए जाने वाले इंडियन स्टार्स की लिस्ट जारी की है।   

पढ़ें, अक्षय कुमार ने फैन्स को क्या सलाह दी

बता दें कि ‘क्लासिक एक्ट्रेस' की लिस्ट में एवरग्रीन रेखा के अलावा श्रीदेवी, मधुबाला, हेमा मालिनी, जीनत अमान, डिम्पल कपाडिया, मुमताज, मीना कुमारी, परवीन बॉबी और सायरो बानो जैसे हस्तियों का नाम शामिल हैं।

प्यार किसी से शादी किसी और से ...ऐसी थी राजेश खन्ना की Love Life

वहीं ‘क्लासिक एक्टर’ की लिस्ट में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, राजेश खन्ना, मिथुन चक्रवर्ती, राजकुमार, धर्मेन्द्र, दिलीप कुमार, देव आनन्द, राजकपूर और सबसे अन्त में ऋषि कपूर को शामिल किया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…
comments

.
.
.
.
.