Wednesday, Mar 22, 2023
-->
amrita arora birthday special

B'Day Spl: जब अपनी बहन मलाइका संग लड़ पड़ी थीं Amrita Arora, नेहा धूपिया ने किया था बीचबचाव

  • Updated on 2/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की डीवा एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन अमृता अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री में बेहद जाना माना नाम है। आज अमृता अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 31 जनवरी 1978 को मुंबई में हुआ था। अमृता एक मॉडल, टीवी प्रेजेंटर और वीजे रह चुकी है जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। अमृता ने 2002 में आई फिल्म कितने दूर कितने पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कुल 21 फिल्मों में काम किया है इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली। 

बता दें कि अमृता अरोड़ा ने 2009 में शकील लड़के से शादी की। एक्ट्रेस अब दो बेटों की मां हैं। एक्ट्रेस ने आवारा पागल दीवाना, एक और  एक ग्यारह, जमीन, फाइट क्लब, है बेबी, स्पीड, हीरोज, गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों में काम किया है। इस दौरान अमृता अजय देवगन, सोहेल खान, फरहीद खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े एक्ट्रेस के साथ पर्दे पर नजर आईं। 

 वैसे तो अमृता और मलाइका के बीच एक स्पेशल बॉन्ड देखने को मिलता है। लेकिन इस साल दोनों बहनों का झगड़ा काफी सुर्खियों में रहा है। अमृता अपनी बहन मलाइका से नाराज हो जाती है क्योंकि मलाइका ने एक्ट्रेस के खाने के तौर तरीको से लेकर उनके वजन का भी मजाक बनाया था। इस पर दोनों बहनों के बीच बहस हो जाती है। दोनों बहनों के बीच नेहा धूपिया पीसमेकर की भूमिका निभाती हैं और अमृता का मैसेज नेहा धूपिया तक पहुंचाने का काम करती हैं। इस पर मलाइका का गुस्सा अमृता पर फूट पड़ता है और वो कहती हैं कि उनके मजाक को उन्हें ज्य़ादा सीरियसली नहीं लेना चाहिए। इसके बाद दोनों बहने एक लंच डेट पर साथ जाती हैं और अपने झगड़े को सुलझा लेती हैं।

comments

.
.
.
.
.