Friday, Mar 31, 2023
-->
amrita rao and rj anmol became parents of baby boy jsrwnt

अमृता राव और अनमोल के घर खुशियों ने दी दस्तक, बेटे का हुआ जन्म

  • Updated on 11/2/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव (amrita Rao) और अनमोल के घर नन्हें बेटे ने जन्म लिया है, जी हां अमृता राव मां बन गईं हैं। अमृता ने रविवार सुबह बेटे को जन्म दिया। हालांकि दोनों की ओर से सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट अपडेट नहीं किया गया। अमृता और अनमोल दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ किसी से शेयर नहीं करते। अमृता ने अपना प्रेग्नेंसी पीरियड काफी एन्जॉय किया। उनकी प्रेग्नेंसी का किसी को पता नहीं था बहुत बाद में पता चला।

अमनोल ने इस खबर को अमृता की प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

For YOU it’s the 10th month... But for Us, It’s THE 9th !!!💃🏻🕺 @amrita_rao_insta 😘

A post shared by RJ Anmol 🇮🇳 (@rjanmol27) on Oct 18, 2020 at 9:28pm PDT

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

God Bless You @amrita_rao_insta Jai Mata Di Posted @withregram • @amrita_rao_insta NAVRATRI AND NINE'TH MONTH !! My Dear Instees, I feel blessed to witness my Nine'th month of pregnancy in the auspicious month of Navratri ! These 9 days are dedicated to Goddess Durga and her Nine Avatars. I am entering a New phase of embodying the Avatar of a Mother myself ! I bow to the Highest Female Energy in the Universe 🙏 as I surrender in good faith. May Goddess Durga bless ALL Mother's and Mommy's to be with strength and more power to gracefully carry on with the the many Devine Avatar's that comes along with the territory of motherhood !! 💫🤱🤰🌟 Wishing you ALL on Ashtami #HappyNavratri #navratri2020

A post shared by RJ Anmol 🇮🇳 (@rjanmol27) on Oct 22, 2020 at 9:53pm PDT

अमृता ने करीब 7 साल तक डेट करने के बाद 15 मई, 2016 को अपने बॉयफ्रेंड आरजे अनमोल के साथ गुपचुप शादी रचा ली थी। शादी करने के बाद अनमोल ने अपनी और अमृता की फोटो शेयर की थी। जिसके कैप्शन में लिखा था हमने शादी कर ली अब आपके आर्शिवाद की जरूरत है। सात साल के इंटरव्यू के बाद अब हमने शादी की है। गौरतलब है कि अनमोल ने शादी से लगभग 7 साल पहले किसी फिल्म के लिए अमृता का इंटरव्यू लिया था तभी से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी। 

पढ़ें, शाहरुख खान ने फैंस से क्यों कहा- इस बार का प्यार थोड़ा दूर से यार

बता दें कि अमृता का फिल्मी करियर ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन जितना है उसमें कई अच्छी फिल्में उन्होंने इंडस्ट्री को दी।अमृता ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 15 हिट फिल्मे दी। अमृता की फिल्मों की वजह से उनकी इमेज एकदम भोली भाली लड़की वाली बनी हुई है। लेकिन ये भोली भाली लड़की असल जिंदगी में बेहद हॉट है। अमृता और शाहिद कपूर की फिल्म 'विवाह' को दर्शको ने सबसे ज्यादा पसंद किया था। आज भी जब टीवी पर यह फिल्म आती है, तो लोग जरूर देखते हैं। 

इन दिनों एक के बाद एक बॉलीवु़ड एक्ट्रेसेस (bollywood actresses) की प्रेग्नेंसी (pregnancy) की खबरें आ रहीं हैं। करीना कपूर (kareena kapoor), अनुष्का शर्मा (anushka sharma), सागारिका घाटके (sagarika ghatke) भी मां बनने वाली हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.