Tuesday, Jun 06, 2023
-->
amrita rao reveals she is first choice for salman khan wanted

Wanted: जब मैनेजर ने किया Amrita Rao के साथ धोखा, सलमान खान की हिरोइन बनते-बनते रह गई एक्ट्रेस

  • Updated on 3/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'विवाह' और 'इश्क विश्क' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली अमृता राव ने आज बेशक फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन इंटरनेट पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया है कि बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वांटेड' के लिए पहले उन्हें अप्रोच किया था।

मैनेजर ने अमृता राव से छुपाई इतनी बड़ी बात
बता दें कि अमृता राव और उनके पति अनमोल की बुक 'कपल ऑफ थिंग्स' करीब एक महीने पहले लॉन्च हुई थी। इस किताब में एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वांटेड' के लिए पहले उन्हें अप्रोच किया गया था, लेकिन इस बात की जानकारी उनके मैनेजर ने उन्हें नहीं दी थी। जब एक्ट्रेस साउथ एक्टर महेश बाबू के साथ शूटिंग कर रही थी तो उनकी मुलाकात वांडेट फिल्म के प्रोडक्शन के एक मेंबर से हुई।

अमृता ने बताया कि उन्होंने मेरा हालचाल पूछा और कहा कि अगर हमारी डेट्स नहीं टकराती तो शायद आप  सलमान खान की फिल्म वांटेड में होते। इस बात को सुनकर मैंने उनसे कहा कि आपसे किसने कहा कि मेरे पास डेट्स नहीं हैं, तो उन्होंने कहा कि हमने आपके मैनेजर को कॉल किया था। मैनेजर ने कहा कि आप पास डेट नहीं है और आप बिजी हैं। 

अमृता आगे कहती हैं कि इस बात को सुनकर मेरा दिल बिल्कुल टूट गया। मेरे मैनेजर ने मुझसे इतना बड़ा ऑफर छुपाया इस बात को सुनकर मैं बिल्कुल टूट गई। अगर मुझे इस बात की जरा सी भी जानकारी होती, तो मैं हर कीमत पर उस फिल्म के लिए तारीख निकालती। बाद में मैंने गुस्से में उस मैनेजर को निकाल दिया। बता दें कि 'वांटेड' फिल्म उस समय बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी जिसने सलमान के करियर को एक नई ऊचाईयों पर पहुंचाने का काम किया।    

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.