Sunday, Sep 24, 2023
-->
actress Amrita Singh apply kala tika on their children Sara and ibrahim

सारा और इब्राहिम के फोटोशूट से पहले मां अमृता सिंह ने लगाया काला टीका, वायरल हुई ये प्यारी Photo

  • Updated on 10/9/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पटौदी खानदान की लाडली बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (sara ali khan) अपनी आदाकारी और मासूमियत के चलते सबकी चहेती बनी हुई हैं। इन दिनों उनके पास कई फिल्में हैं जिनमें वे बिजी चल रही हैं। ये तो आप जानते ही हैं कि सारा ने कुछ ही दिन पहले अपने छोटे भाई इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) के साथ बहुत ही प्यारा फोटोशूट करवाया था। लेकिन इस फोटोशूट की एक दिलचस्प बात अब सामने आई है। वैसे तो सारी ही फोटो बहुत अच्छी हैं, लेकिन इनमें से एक फोटो सोशल मीडिया (social media) पर काफी वायरल हो रही है।

जी हां सारा और इब्राहिम का यह फोटोशूट बेहद रॉयल है। दोनों बहन भाई इसमें इतने सुंदर लग रहे हैं कि उन्हें किसी की भी नजर लग सकती है। लोगों की बुरी नजर से बचाने के लिए अमृता सिंह एक फोटो में अपनी लाड़ली बेटी को काला टीका लगाती दिख रही हैं। 

देखें भाई इब्राहिम के साथ सारा अली खान का ये लाजवाब फोटोशूट, तस्वीरें वायरल

इन फिल्मों में सारा आएंगी नजर
इन दिनों सारा की झोली में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि एक और दमदार प्रोजेक्ट उनके हाथ लगा है। जी हां, सारा अली खान अब साउथ के सुपरस्टार धनुष (dhanush) के साथ 'रांझणा' के सीक्वेंस में नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म को आनंद एल राय (Aanand L Rai) डायरेक्ट कर रहे हैं।

वहीं कुछ दिन पहले सारा और कार्तिक (kartik aaryan) ने इम्तियाज अली (imtiaz ali) की फिल्म 'लव आजकल 2' (love aajkal 2) की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा सारा इन दिनों  'कुली नं1' की रीमेक की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। वहीं फिल्म में सारा वरुण धवन (varun dhawan) के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन (david dhawan) बना रहे हैं।

comments

.
.
.
.
.