Wednesday, Mar 29, 2023
-->
amrita singh birthday special

B'Day Spl: जब Kareena से मिलने फिल्म के सेट पर पहुंच गईं थी सैफ की EX वाइफ Amrita singh

  • Updated on 2/9/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 80 के दशक की बेहद खूबसूरत अदाकारा अमृता सिंह (Amrita Singh) 9 फरवरी को पूरे 64 साल की हो जाएंगी। साल 1983 में फिल्म 'बेताब' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अमृता ने अपनी बेमिसाल खूबसूरती और लाजवाब अदाकारी से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है।

When Amrita Singh Revealed Not Having Kids With Saif Ali Khan To Avoid  Hampering His Booming Career

Kareena से मिलने सेट पर जा पहुंची थी सैफ की EX वाइफ Amrita singh
वहीं फिल्मों के साथ-साथ अमृता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं। सैफ अली खान (saif ali khan) संग उनके बनते-बिगड़े रिश्ते खूब सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि, तलाक के बाद दोनों अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं लेकिन क्या आपको पता है कि सैफ की एक्स वाइफ अमृता सिंह एक बार करीना कपूर खान से मिलने उनके फिल्म के सेट पर जा पहुंची थीं। चलिए आज उनके जन्मदिन (Amrita Singh birthday) के खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुने किस्से...

Koffee With Karan: Kareena Kapoor recalls how Amrita Singh visited K3G sets  | Web Series - Hindustan Times

करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में करीना (kareena kapoor khan) ने बताया था कि एक बार अमृता सिंह उनसे मिलने 'कभी खुशी कभी गम' के सेट पर पहुंच गई थी। करीना कहती हैं कि 'मुझे याद है कि 'कभी खुशी कभी गम' के ट्रायल के दौरान सारा अली खान अपनी मां अमृता के साथ आई थी। वह अमृता के पीछे छिपी थी। सारा मेरी बहुत बड़ी फैन थी, उसे मेरा पू का कैरेक्टर काफी पसंद आया था। ऐसे में अमृता चाहती थीं कि मैं सारा के साथ फोटो क्लिक करवाऊं। करीना ने आगे ये भी कहा कि 'हम एक परिवार की तरह हैं। 

बता दें कि अमृता ने साल 1991 में सैफ से शादी की थी। वहीं शादी के कुछ सालों के बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी और शादी के 13 साल बाद 2004 में दोनों ने एक दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद सैफ ने करीना के साथ साल 2012 में दूसरी शादी की। 

अमृता को लेकर सैफ ने कह थी ये बात
सैफ के साथ अमृता ने अपना 13 साल पुराना रिश्ता जब खत्म किया था, तब पूरे मीडिया में इस बात को लेकर हलचल मच गई थी। वहीं इस रिश्ते के टूटने की वजह तो कई तरह की बताई गई। किसी ने इसके लिए सैफ को जिम्मेदार ठहराया तो किसी ने अमृता को खरी खोटी सुनाई।

Know Why Saif Ali Khan And Amrita Singh Ended Their Marriage | Saif Ali Khan  Divorce: आखिर क्यों टूटी थी Saif Ali Khan और अमृता सिंह की शादी? जानिए तलाक  के पीछे

एक इंटरव्यू के दौरान अमृता ने बताया था कि सैफ ने उनसे एक बार कहा था कि 'अगर आपकी पत्नी हॉट और सेक्सी है तो अच्छी बात है क्योंकि बाद में अफसोस जताने से रिश्तों में खटास आती है। वहीं सैफ की ऐसी बातें सुनकर अमृता को काफी बुरा लगा था और वो उनपर गुस्सा गईं थी। बता दें कि सैफ अमृता से उम्र में 12 साल छोटे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.