Friday, Sep 29, 2023
-->
anand ahuja and dulquer salman threw sonam kapoor out of their whatsapp group

इस वजह से सोनम के पति ने निकाला उन्हें whatsapp group से बाहर, सलमान ने बताई सच्चाई

  • Updated on 9/14/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अहूजा (sonam kapoor ahuja) अपनी आगामी फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं। फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर दुलकर सलमान (dulquer salman) नजर आएंगे।

वहीं हाल ही में खबर आई है कि सोनम के पति आनंद अहूजा (anand ahuja) और सोनम के को-स्टार दुलकर सलमान ने सोनम को व्हाट्सएप ग्रुप (whatsapp) से बेदखल कर दिया। 

'द जोया फैक्टर' की लेखक अनुजा ने बदला किताब का कवर, सोनम कपूर ने शेयर की तस्वीर

व्हाट्सएप ग्रुप से सोनम को इस वजह से निकाला गया 
दरअसल फिल्म 'द जोया फैक्टर' करने के बाद सोनम, आनंद अहूजा और सलमान काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं। वहीं इन तीनों का व्हाट्सएप पर एक ग्रुप भी है। लेकिन कुछ दिनों बाद आनंद ने सोनम को ग्रुप से बाहर निकाल दिया। वहीं इस बात का खुलासा सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने बताया कि मैं और आनंद कभी कार की चर्चा करते हैं तो कभी स्नूकर की, जिसमें सोनम को कोई दिलचस्पी नहीं होती है। जिस वजह से हमने सोनम को ग्रुप से ही हटा दिया। 

वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब सोनम से पूछा गया कि वो अपनी लाइफ में किसे अपना लकी चार्म मानती हैं तो सोनम ने बिना समय लिए अपने पति आनंद अहूजा का नाम लिया। 

इस शख्स को Lucky Charm मानती हैं सोनम कपूर, कही ये बात

फिल्म का सुनें ये बेहतरीन गाना 
'द जोया फैक्टर' (The zoya factor) का पहला गाना 'लकी चार्म' (Lucky charm) सुन कर आप खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे।

यह गीत न केवल स्पेशल है, बल्कि फिल्म के लिए एक लकी गीत है क्योंकि इसकी शुरुआत बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (shahrukh khan) की आवाज में इंट्रोडक्शन के साथ होती है। 

सोनम-दुलकर स्टारर फिल्म 'द जोया फैक्टर' का नया गाना 'पेप्सी की कसम' हुआ रिलीज

कुछ ऐसी है कहानी 
आपको बता दें कि 'द जोया फैक्टर' एक विज्ञापन एजेंट के बारे में एक असामान्य कहानी है जो टीम के कप्तान निखिल खोड़ा (Nikhil khora) से मुलाकात करने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम में ढेर सारा गुड लक अपने साथ ले कर आती है और तब से टीम पर किस्मत की बारिश होने लगती है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा (Abhishek sharma) किया है और फॉक्स स्टार हिंदी इसे प्रोड्यूस किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.