नई दिल्ली टीम डिजिटल। 'पीएम नरेंद्र मोदी' (pm narendra modi), 'टोटल धमाल' (total dhamaal), 'सत्यमेव जयते' (satyamev jayate) जैसी हिट फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके आनंद पंडित (anand pandit) ने अब 'बाटला हॉउस' (batla house) को प्रोड्यूस किया है जोकि इस साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म में बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहिम (John abrahim) पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम संजीव कुमार यादव है। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आनंद पंडित ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने बाटला हॉउस को चुना।
'बंटी और बबली' का बन रहा है सीक्वल, दिखेंगे ये एक्टर
उन्होंने बताया कि पिछले साल भी 15 अगस्त को जॉन की फिल्म रिलीज हुई थी सत्यमेव जयते जोकि बॉक्सुस ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। वहीं इस साल भी जॉन की फिल्म इसी समय पर रिलीज की जा रही है और इस फिल्म को भी निखिल आडवाणी इडायरेक्ट कर रहे हैं तो ये कहना गलत नहीं होगा कि ये समय लकी है। इसके अलावा पिछले 10-12 साल से बाटला हॉउस एक कॉन्ट्रोवर्शियल सबजेक्ट रहा है जिस वजह से मैं चाहता था कि ये कहानी सभी को बतानी चाहिए।
विद्या बालन और रॉनी स्क्रूवाला ने मिलाया हाथ, सामाजिक मुद्दे पर बनी प्रासंगिक शॉर्ट फिल्म
वहीं आनंद ने आगे ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी फिल्म चेहरे को भी वो प्रोड्यूस कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म के स्टार कास्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि इमरान हाशमी अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए पहले से ही काफी उत्साहित थें। वहीं हम एक ऐसे स्टार को कास्ट करना चाहते थे जिसने कभी बिग बी के साथ पहले काम नहीं किया, ऐसे में इमरान हाशमी हमारे लिए सही चॉइस साबित हुए। दोनों के साथ मेरा बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा।
..
'चेहरे' को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म के स्टार कास्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि इमरान हाशमी अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए पहले से ही काफी उत्साहित थें। वहीं हम एक ऐसे स्टार को कास्ट करना चाहते थे जिसने कभी बिग बी के साथ पहले काम नहीं किया, ऐसे में इमरान हाशमी हमारे लिए सही चाइस साबित हुए।
Bday Spl: जब Kapil Sharma ने शराब के नशे में कर दिया था Pm Modi को...
इस एक्टर के चबाए हुए च्यूइंग गम की 45 लाख रुपये में हो रही नीलामी,...
आज से नई कर व्यवस्था लागू, नए वित्त वर्ष में हुए कई अहम बदलाव, पढ़ें...
प. बंगाल रामनवमी हिंसाः हावड़ा में निषेधाज्ञा अब भी लागू
Odysse Electric ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 999 रुपये...
ऑनलाइन ‘प्रेमिका' ने दिल्ली के युवक से डेढ़ लाख रुपये ठगे
जॉर्जिया असम्बेली में ‘हिंदूफोबिया' के खिलाफ प्रस्ताव, कहा- हिंदू...
जानें कौन थे सैयद अब्दुल रहीम, Maidaan में जिनका किरदार निभा रहे हैं...
PM की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मांगने पर CM केजरीवाल पर कोर्ट ने...
MasterChef India 7 के विनर बने नयन ज्योती, ट्रॉफी के साथ मिले इतने...