Wednesday, Mar 29, 2023
-->
anand pandit says john abraham is lucky charm for him

आनंद पंडित ने जॉन अब्राहम को लेकर कही ये बात, 'मेरा लकी चार्म हैं'

  • Updated on 8/8/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अनुभवी निर्माता आनंद पंडित (Anand Pandit) अपनी फिल्मों के साथ सफलता की राह पर अग्रसर हैं। हाल ही में तीन फिल्मों का ऑल इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन राइट हासिल करने के बाद पंडित बॉक्स ऑफिस लहर पर सवार हैं। जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर 'बाटला हाउस' (Batla House) अगस्त में उनके बैनर तले रिलीज़ होने वाली दूसरी फिल्म होगी। बेहद सफल रही सत्यमेव जयते के बाद यह जॉन के साथ आनंद पंडित की दूसरी फिल्म होगी। निर्माता को जॉन की पसंद पर नाज है और वे उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

अब इस फिल्म के रीमेक मेें नजर आएंगे इमरान हाश्मी, जैकलीन फर्नांडिस और स्वरा भास्कर भी होंगी साथ

आनंद पंडित कहते हैं "बाटला हाउस एक मनोरंजक फिल्म है और जॉन के साथ यह निश्चित रूप से सुपरहिट होने जा रही है। कहानी को बहुत सोच-समझकर डेवलप किया गया है। इसमें हर चरित्र के व्यक्तित्व की कई परतें हैं। जॉन मेरा लकी चार्म हैं , उनके साथ मेरी पिछली फिल्म एक ब्लॉकबस्टर थी और बाटला हाउस भी उससे अलग नहीं होगी। ”

#Article370 पर अब आतिफ असलम ने दिया विवादित बयान, फैंस ने लगा दी क्लास

ऑपरेशन बाटला हाउस से प्रेरित थ्रिलर 'बाटला हाउस'' में जॉन अब्राहम एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में लीड रोल में हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स ने पैनोरमा स्टूडियोज के साथ मिलकर इस फिल्म की थियेट्रिकल रिलीज के वितरण अधिकार हासिल किए हैं।

प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में एमी जैक्सन ने कराया Topless फोटोशूट, नजर आए stretch marks

आनंद पंडित ने अपने बैनर आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के तहत फिल्म इंडस्ट्री को कुछ शानदार फिल्में दी हैं। जिनमें 'प्यार का पंचनामा', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'सरकार', 'सत्यमेव जयते', 'मिसिंग', 'बत्ती गुल मीटर चालू', 'टोटल धमाल', सैफ अली खान स्टारर 'बाजार' और पीएम नरेंद्र मोदी जैसी फिल्में शामिल हैं जिन्होंने दर्शकों के बीच काफी हलचल मचाई और दुनिया भर के भारतीयों को गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन उपलब्ध कराया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.