Thursday, Jun 01, 2023
-->
ananya-panday-reveals-loves-watching-salman-khan-bigg-boss

खुद को Bigg Boss का सबसे बड़ा फैन मानती हैं अन्नया पांडे, इस कदर है दीवानी

  • Updated on 11/12/2019

 नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया पांडे (ananya pandey) अपनी आगामी फिल्म 'पति , पत्नी और वो' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अन्नया ने अपने पसंदीदा शोज के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि हॉलीवुड शोज में सबसे ज्यादा उन्हें 'गॉसिप गर्ल और फ्रेंड्स' के ऐपिसोड देखना पसंद है और वहीं अगर इंडियन शोज की बात करें तो उन्हें बिग बॉस (bigg boss) और स्‍प्‍ल‍िट्सविला (Splitsvilla) देखना सबसे ज्यादा पसंद है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Rate her look 😍❓ Follow👉 @ananyafanclub Follow👉 @ananyafanclub

A post shared by Ananya Pandey 🔵 (@ananyafanclub) on Nov 11, 2019 at 7:39am PST

कुछ ऐसा है फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ का ट्रेलर
ट्रेलर को देखकर तो यही लग रहा है कि फिल्म में इन तीनों की कहानी आपको खूब हंसाएगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन पति के किरदार में हैं तो वहीं भूमि पेडनेकर उनकी धर्म पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं। तो वहीं अन्नया पांडे वो की भूमिका निभा रही हैं जिसमें वो बेहद हॉट और सेक्सी लग रही हैं। 

Video: कार्तिक ने जमकर बनाया मजाक, अन्नया ने कहा- मूछें नोंच लूंगी

ऐसी है फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ की कहानी
कानपुर के रहने वाले चिंटू त्यागी (कार्तिक आर्यन) एक सीधे-साधे पति होते हैं जोकि अपनी पत्नी (भूमि पेडनेकर) से बेहद प्यार करते हैं। वहीं दोनों की शादीशुदा लाइफ बिल्कुल सही चल रही होती है लेकिन अचानक उनकी लाइफ में एक भूचाल आता है जिसका नाम तपस्सया (अन्नया पांडे) होता है। जी हां, सीधे साधे चिंटू त्यागी तपस्सया की खूसबू में खो जोते हैं। ऐसे में चिंटू त्यागी घर वाली और बाहर वाली के चक्कर में इस कदर फंस जाते हैं कि उनकी शादीशुदा लाइफ में दिक्कतें आनी शुरु हो जाती हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.