Tuesday, Oct 03, 2023
-->
angry sunny deol tore his jeans because of shahrukh khan during film darr shooting aljwnt

शाहरुख से गुस्सा होकर सनी देओल ने शूटिंग में फाड़ दी थी अपनी पैंट, फिर 16 साल तक नहीं की थी बात!

  • Updated on 4/27/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'डर' (Darr) एक ऐसी फिल्म थी जिसे आज भी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) द्वारा निभाए गए नेगेटिव किरदार के लिए याद किया जाता है। इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) रोमांटिक होरी के किरदार में नजर आए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म को लेकर कुछ ऐसा हुआ था कि सनी देओल निर्देशक यश चोपड़ा (Yash Chopra) और शाहरुख खान से काफी नाराज हो गए थे?

जी हां, इस फिल्म में शाहरुख खान को जमकर लाइम लाइट दी गई जिसे देखकर सनी देओल को बहुत गुस्सा आया। सनी देओल की शिकायत थी कि फिल्म का हीरो होने के बाद भी उन्हें साइड लाइन कर दिया गया और पूरा फोकस शाहरुख खान पर रखा गया।

सामने आई टीवी के सीता और लक्ष्मण की यह रोमांटिक तस्वीर, 'रामायण' से पहले यहां आए थे नजर

गुस्से में फाड़ दी थी अपनी पैंट
इस बात को लेकर सनी देओल इस कदर गुस्से में थे कि एक सीन शूट करते वक्त उन्होंने यश चोपड़ा के सामने अपनी पैंट ही फाड़ दी। सनी देओल का ये गुस्सा एक इंटरव्यू में भी साफ देखने को मिला जब उन्होंने शाहरुख को दी गई लाइम लाइट को लेकर सवाल उठाए।

बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लेंगी सुशांत की Ex-गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे, शादी के लिए रखीं ये शर्तें

गुस्से में ले लिया था ये फैसला
सनी देओल की ये नाराजगी यहीं खत्म नहीं हुई। शाहरुख को दी गई लाइम लाइट से खफा सनी देओल ने यश चोपड़ा और शाहरुख खान के साथ फिर काम करने से भी मना कर दिया। उन्होंने कहा कि जिसपर उन्हें भरोसा था उसी शख्स ने उन्हें धोखा दिया। इस फिल्म के बाद सनी देओल को दोबारा कभी चोपड़ा कैंप के साथ फिल्म करते नहीं देखा गया।

हेमा मालिनी ने कोरोना को लेकर जारी किया Video संदेश, बोलीं- नहीं चाहते हैं तीसरा लॉकडाउन तो...

16 साल तक नहीं की शाहरुख खान से बात
इसके साथ ही सनी देओल और शाहरुख खान के बीच बातचीत भी बंद हो गई। दोनों के बीच ये खामोशी 16 साल तक चली। इस बारे में सनी देओल कहते हैं कि शाहरुख से कोई दुश्मनी नहीं थी लेकिन इस किस्से के बाद उन्होंने खुद को सबसे अलग कर लिया था।

comments

.
.
.
.
.