Friday, Dec 08, 2023
-->
Anil Kapoor diwali party 2021 sosnnt

अनिल कपूर की Diwali पार्टी में सितारों ने जमकर बिखेरा जलवा, चर्चा में रहे अर्जुन-मलाइका

  • Updated on 11/5/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। 4 नवंबर को देशभर में दिवाली (diwali 2020) का जश्न मनाया गया। वहीं इस रोशनी के त्योहार पर बॉलीवुड में भी खूब धूम देखने के मिली। जी हां, इस साल बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता ने अपने घर पर दिवाली की पार्टी रखी, जहां कई बॉलीवुल सेलेब्स ने शिरकत की। हालांकि, ये पार्टी पारिवारिक ही थी जहां ज्यादातर अनिल कपूर के परिवार वाले ही नजर आएं। तो आइए जानते हैं कौन-कौन से सितारे अनिल-सुनीता की इस पार्टी का हिस्सा बने। 

 

comments

.
.
.
.
.