Friday, Jun 09, 2023
-->
anil kapoor first look is out from film malang

जन्मदिन के खास मौके पर malang से जारी किया गया अनिल कपूर का पहला लुक

  • Updated on 12/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले 4 दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood) में सक्रिय रहने वाले अनिल कपूर (anil kapoor) आज अपना 63वां जन्मदिन (birthday) मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी आगामी फिल्म 'मलंग' (malang) से उनका पहला लुक जारी किया गया है। 

Bdy spcl: इस वजह से माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर के साथ काम करना किया था बंद

अनिल कपूर का पहला लुक आया सामने
अपने किरदार को खुद अनिल कपूर ने सोशल मीडिया (social media) पर शेयर किया है। इस तस्वीर में अनिल कपूर एक बुरे पुलिसवाले के किरदार में नजर आ रहे हैं जोकि काफी इंम्प्रेसिव है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

MALANG on my Birthday!

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on Dec 23, 2019 at 10:47pm PST

बता दें कि इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapoor) और दिशा पटानी (disha patani) लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की है जोकि गोवा में शूट हुई है। Bdy spcl: इस वजह से माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर के साथ काम करना किया था बंद

वहीं इस दौरान आदित्य और दिशा ने गोवा में जमकर मस्ती की जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं। कुछ दिन पहले आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो और दिशा बाइक पर सवार नजर आ रहे थें। दोनों गोवा की सड़कों पर बाइक राइड का मजा लेते हुए दिखाई दिए थे जहां आदित्य शर्टलेस थे। 

शर्टलेस होकर दिशा पटानी के साथ बाइक राइड का मजा लेते नजर आए आदित्य रॉय कपूर

इस तरह किए मजे
सूत्रों के मुताबिक जितने दिन तक वो लोग गोवा में रहे हैं दोनों बाइक से ही घूमा करते थें। वहीं कई बार लोगों को ये भी लगा कि ये कोई सेलेब्स नहीं बल्कि कोई पर्यटक हैं जो कि मस्ती में इस तरह से सड़कों पर घूम रहे हैं। वहीं आदित्य के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म से आदित्य और दिशा का पहला लुक जारी किया गया था।   

बता दें कि इस फिल्म को मोहित सूरी डायरेक्ट ने किया है जोकि एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में इनके अलावा अनिल कपूर (anil kapoor), कुणाल खेमू (kunal khemu) भी अहम किरदार में नजर आएंगे। टी-सीरीज के भूषण कुमार (bhushan kumar), कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित, यह फिल्म ‪14 फरवरी 2020‬ में रिलीज होगी।

उनकी भले ही उम्र बढ़ती जा रही है लेकिन दिल और चेहरे से वो एकदम जवां हैं। वहीं बात चाहे एक्शन की करें या रोमांस की या फिर उनकी जबरदस्त कॉमेडी की, उन्होंने हर तरह के चुनौतीपूर्ण किरदार के साथ उन्होंने खुद के अभिनय का लोहा मनवाया। 

’मलंग' के सेट से सामने आई आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी की ये तस्वीर

इस वजह से माधुरी के किया था अनिल के साथ काम बंद
वहीं अपने दौड़ में अनिल कपूर ने धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) ने कई सारी हिट फिल्में दी हैं। जिस वजह से दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। लेकिन कई लोग इस दोस्ती को प्यार समझे लगे थे। ऐसे में दोनों के अफेयर के चर्चे पूरे बॉलीवुड में होने लगें। दोनों के अफेयर के किस्से अनिल की पत्नी सुनीता तक भी पहुंचे। लेकिन उन्होंने इसे अफवाह मानकर हमेशा नजर अंदाज किया। वहीं जब पानी सिर से ऊपर हो गया तो माधुरी ने अनिल कपूर की लाइफ से दूरी बना ली।

comments

.
.
.
.
.