Thursday, Jun 08, 2023
-->
anil kapoor make fun of his best friend jackie shroff sosnnt

अनिल कपूर ने Jackie Shroff को किया ट्रोल, कहा- 'ऑडिशन कैसे पास कर लिया?'

  • Updated on 4/14/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (jackie shroff) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'हैल्लो चार्ली' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। वहीं हाल ही में एक्टर ने अपने ट्विटर पर हैंडल पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के सोवीडियो 'इंद्रानगर का गुंडा’ (Indranagar Ka Gunda) शेयर किया है जहां वह मस्ती में ज़ुम्बा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

अनिल कपूर ने करीना पर लगाया यह बड़ा आरोप, कहा- 'तुमने मुझसे बहुत पैसे लिए हैं...'

अनिल कपूर ने लिए अपने दोस्त जैकी श्रॉफ के मजे
वहीं इस वीडियो पर जैकी के खास मित्र अनिल कपूर (Anil kapoor) ने उनके इस वीडियो पर रिट्वीट कर अपने दोस्त की टांग खिचाई की है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि 'ऑडिशन कैसे पास कर लिया?'

वहीं इस वीडियो में जैकी के फिटनेस की देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जैकी 3 दशक से बॉलीवुड में सक्रिय है। इस उम्र में भी उन्होंने खुद को एकदम फिट रखा हुआ है और लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। 

B'day Spl: जब नशे की लत ने जैकी श्रॉफ को बचाया इस एक्ट्रेस के यौन शोषण से

जैकी ने आयशा से की थी शादी
वहीं जैकी और आयशा की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे कामयाब जोड़ियों में से एक हैं। जैकी ने अपनी गर्लफ्रेंड आयशा से 1987 में शादी की थी। उनके दो बच्चे, बेटा टाइगर श्रॉफ और बेटी कृष्णा श्रॉफ हैं। टाइगर श्रॉप भी आज बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकें हैं। वहीं बेटी कृष्णा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज के कारण सुर्खियों में बनीं रहती हैं। 

'हैलो चार्ली' का अजीबो-गरीब Trailer लोगों का आ रहा पसंद

रेप के केस से बाल-बाल बचे जैकी
जैकी को एक समय में नशे की बुरी लत लग गई थी। एक बार पार्टी के दौरान जैकी ने तब्बू के साथ नशे की हालत में छेड़छाड़ की थी। उस समय किसी तरह तो मामला संभल गया था लेकिन दूसरे दिन फरहा ने मीडिया में जैकी के खिलाफ ये बयान देकर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। इस हादसे ने जैकी श्रॉफ को भी बड़ा सबक दिया था। इसके बारे में पहले तब्बू ने मीडिया में बताया लेकिन बाद में गलतफहमी का नाम देकर बात दबा दी। इसके बाद जैकी और तब्बू ने कभी कोई फिल्म साथ में नहीं की।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.