नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हॉटस्टार स्पेशल्स का कॉफी विद करण सीजन 7 दर्शकों को हफ्ते दर हफ्ते सेलिब्रिटीज के सीक्रेट्स से रूबरू कराता है। इस शो के 11वें एपिसोड में सुपरस्टार और बहुमुखी अभिनेता, अनिल कपूर और बॉक्स-ऑफिस के दिल की धड़कन वरुण धवन बातचीत को और हॉट और स्टीमी बनाते दिखाई देंगे। शो के आने वाले एपिसोड में ये दोनों एक्टर्स शादी, रिलेशनशिप और इंडस्ट्री में कम्पिटीशन के साथ लोगों की हंसी उड़ाते हुए भी नजर आएंगे जो इन्हें पूरी तरह फिल्मी भी बनाता है।
नए जमाने के पिता और बेटे की भूमिका निभाने वाले यह को-स्टार्स अपनी रियल लाइफ में भी इस रिलेशनशिप को फॉलो करने की कोशिश करते हैं। शो पर आए अनिल कपूर ने वरुण धवन को लेकर अपने फर्स्ट इम्प्रेशन को याद करते हुए कहा, “वरुण, डेविड धवन के बेटे की तुलना में मुझे मेरे बेटे की तरह ज्यादा लगा। वह मेहनती हैं, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है और वह हमेशा अपना बेस्ट देना चाहते हैं।”
दोनों अभिनेता एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और शायद मूवीज और एक्टिंग के लिए दोनों का प्यार हैं जो इन्हें एक दूसरे के साथ अच्छे से तालमेल बिठाने में मदद करता हैं। वरुण धवन ने अनिल कपूर के बारे में बात करते हुए कहा, "वह सबसे शरारती व्यक्ति है जिनसे मैं कभी मिला हूं। सेट पर 24*7 उनका ह्यूमर ऑन रहता है। यह आदमी सेट पर सबसे चंचल और सबसे ऊर्जावान व्यक्ति था। मैं दुआ करता हूं कि मुझे हर दो साल में उनके साथ एक फिल्म करने का मौका मिले। ”
हॉटस्टार स्पेशल्स कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रसारण एक्सक्लूसिवली डिज्नी+ हॉटस्टार पर हो रहा है, जिसमें न्यू गेम्स के साथ-साथ ऑल टाइम फेवरेट रैपिड फायर - फैन्स को उनके पसंदीदा सितारों के करीब लाएगा। स्ट्रीम हॉटस्टार स्पेशल 'कॉफी विद करण सीजन 7 (इससे पहले कि वे सुर्खियों में आए) हर गुरुवार रात 12 बजे विशेष रूप से डिज्नी + हॉटस्टार पर देखें।
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
जर्मनी ने राहुल की लोकसभा से अयोग्यता पर ‘संज्ञान लिया', भाजपा और...
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...
एलजी सक्सेना ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार...
ललित मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब पीएम मोदी के बचाव में सामने...
मालेगांव विस्फोट: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को आरोपमुक्त करने संबंधी...
AAP ने देश भर में शुरू किया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान
मोदी ‘सरनेम' विवाद : ललित मोदी ने दी राहुल गांधी पर ब्रिटेन में...