Tuesday, Oct 03, 2023
-->
anil kapoor shocked with death of sushma swaraj

अनिल कपूर सुषमा स्वराज को लेकर हुए भावुक, कहा -'वे अपने लिए नहीं देश के लिए जीती थीं'

  • Updated on 8/8/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार निधन हो गया है। वहीं कल उनका पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। इस खबर ने पूरे देश को हिला दिया है। सब ही लोग ये खबर सुनकर सदमे में  हैं। वहीं उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड से भी कई सितारें उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। ऐेसे में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी ट्वीट कर दुख जताया है। 

अनिल कपूर ने ट्वीट कर जताया दुख
उन्होंने ट्वीट कर लिखा-हमने उन्हें बहुत पहले खो दिया। मैंने उनकी दूर से प्रशंसा की है। कुछ ऐसे नेता हैं जिनके साथ आप कभी नहीं मिले हैं लेकिन उनके साथ संबंध महसूस करते हैं। आप जानते हैं कि वह व्यक्ति जो भी कर रहा है, वह राष्ट्र के लिए कर रहा है। वह थी जिसे मैंने वास्तव में देखा था। (07.08)

वहीं अनिल कपूर ने एक और ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- यह भारी मन से है कि हम असाधारण मानव को अलविदा कहें, जो @SushmaSwaraj जी थे। उसका नुकसान पूरे देश को गहराई से महसूस होगा क्योंकि हम उसके नेतृत्व और ज्ञान की स्मृति को अपने दिलों में जीवित रखते हैं ... RIP आयरन लेडी

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते वक्त जया पर्दा के साथ हुई धक्का मुक्की, देखें तस्वीरें

जया पर्दा के साथ हुई धक्का-मुक्की 
वहीं जब भी जया सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर पर फुल चढ़ाने जा रही होती तो कोई ना कोई उनसे टकरा जाता। फिर काफी मशक्कत के बाद उन्होंने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। वहीं उनके चेहरे पर भी साफ नजर आ रहा था कि वो काफी परेशान हो गई हैं। 

पूजा बेदी की बेटी अलाइया इस फिल्म के साथ करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, सैफ भी आएंगे नजर

वहीं बात चाहे तमाम दलों के नेता की करें या बॉलाीवुड के सितारों की, सभी उनको श्रद्धांजलि देने पहुंच थे। वहीं जया पर्दा से पहले हेमा मालिनी की तस्वीर सामने आई थी जहां वो सुषमा स्वराज की पार्थिव शरीर का आखिरी दर्शन करती हुईं दिख रहीं थी। 

हेमा मालिया ने ऐसे दी श्रद्धांजलि 
इसी के साथ हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर सुषमा स्वराज के निधन को लेकर दुख भी जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "नर्म भाषा बोलने वाली, हमेशा लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहीं। वो कई मायनों में यूनिक थीं और हमेशा लोगों के लिए समर्पित रहती थीं।

सुषमा स्वराज के निधन पर फोटोस शेयर करती नजर आईं नुसरत जहां, लोगों ने जमकर लताड़ा

आपको एक खास बात बता दें कि सुषमा स्वराज हेमा मालिनी के क्लासिकल डांस की बहुत बड़ी फैन थीं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.