Sunday, Sep 24, 2023
-->
anita hassanandani baby shower hosted by ekta kapoor sosnnt

अपनी बेस्ट फ्रेंड अनीता के लिए एकता कपूर ने रखी Baby Shower, वीडियो हुआ वायरल

  • Updated on 12/21/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी जगत की मशहूर नागिन अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) अपना पहला बच्चा एक्पेक्ट कर रही हैं। वहीं इन दिनों वह खूब अपना प्रेगनेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया (social media) पर आए दिन उनकी तस्वीरें वायरल होती हैं जहां वह जमकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आती हैं। 

'नागिन 4' के क्लाइमैक्स के दौरान दिख रहा था अनीता का बेबी बंप, यहां देखें VIDEO

अपनी बेस्ट फ्रेंड अनीता के लिए एकता कपूर ने रखी Baby Shower
वहीं हाल ही में उनकी बेबी शॉवर की पार्टी रखी गई जिसे की सारी त्सवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खास बात बता दें कि अनीता के बेबी शॉवर की पार्टी उनकी बेस्ट फ्रेंड एकता कपूर ने रखी थी। वहीं इस शानदार पार्टी के लिए अनीता ने एकता का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।

उन्होंने पार्टी की कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर और एकता को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'थैंक्यू सो मच हमें होस्ट करने के लिए।' वहीं इस पार्टी में करिश्मा तन्ना, क्रिस्टल डिसूजा, सनाया ईरानी सहित टीवी जगत के कई बड़े सितारों ने शिरकत की। बताते चले कि इस खास मौके पर अनीता ने पीले रंग का गाउन पहना हुआ था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। 

क्या सच में प्रेग्नेंट हैं अनिता हसनंदानी? वीडियो में दिखा बेबी बंप

'नागिन 4' के क्लाइमैक्स के दौरान दिख रहा था अनिता का बेबी बंप
वहीं बता दें कि अनिता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'नागिन 4' के सेट से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें एक्ट्रेस सेल्फी लेती हुईं नजर आईं। वहीं इस तस्वीर को गौर से देखने पर आपको पता चलेगा कि शूटिंग के दौरान अनीता प्रेगनेनट थीं तभी उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा है। बता दें कि अनिता का यह लुक 'नागिन 4' के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान की है। 

इस बात का खुलासा अनिता ने खुद किया कि वह 'नागिन 4' के सेट पर प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'शुरुआती दिन जब किसी को कुछ पता नहीं था।' आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई है एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपनी आगामी सीरियल 'नागिन 5' (Naagin 5) की तैयारी में जोरों-शोरों से जुटी हुई हैं जिसके लिए उन्हें किसी फ्रेश और फेमस चेहरे की तलाश है। 

वहीं एकता के किसी एक करीबी सूत्र ने बताया कि वे इस सीरियल में हिना खान और इश्कबाज फेम सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) को कास्ट करने की प्लैनिंग कर रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर दोनों की गजब की फैंन फॉलोइंग है। बता दें कि एकता कपूर इस सीरियल के सीजिन 4 में ही हिना को कास्ट करना चाहती थीं लेकिन डेट्स की वजह से बात बन नहीं पाई, जिसके बाद एकता ने निया शर्मा (Niya Sharma) को कास्ट किया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.