Saturday, Dec 02, 2023
-->
anita hassanandani husband propose her on set of nach baliye

'नच बलिये 9' के सेट पर अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने दोबारा रचाई शादी...

  • Updated on 9/20/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्‍टारप्‍लस का चर्चित डांस रियलिटी शो 'नच बलिये 9' (Nach baliye 9) हफ्ते-दर-हफ्ते टेलीविजन के सितारों की ब्‍लॉकबस्‍टर परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। जैसे-जैसे यह मुकाबला आगे बढ़ता जा रहा है, सारे टॉप प्रतियोगी शानदार परफॉर्मेंस देने की सारी कोशिशें कर रहे हैं। साथ ही अपने कमाल के मूव्‍स से सबको प्रभावित कर रहे हैं।

Nach baliye 9: मनीष पॉल पर भड़कीं रवीना टंडन, शो के बीच में माइक फेंककर चली गई बाहर

सेट पर पति ने अनिता को किया प्रपोज
वहीं इस वीकेंड दर्शकों को एक बेहद ही रोमांटिक और सपनों-सा हसीन प्रपोजल देखने को मिलेगा, जो कि पहली बार भारतीय टेलीविजन पर दिखाया जा रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि नच बलिए की प्‍यारी जोड़ियों में से अनिता हसनंदानी (Anita hassanandani) और रोहित रेड्डी (Rohit reddy) का कपल सबको निश्चित रूप से प्रेरित करने वाले हैं। 

अविनाश सचदेव ने ‘नच बलिये 9’ में बताया रूबीना दिलैक के साथ ब्रेकअप का कारण

एक बार फिर से दोनों ने रचाई शादी
टेलीविजन की सबसे हसीन जोड़ी अनिता हसनंदानी और रोहित शेट्टी ने हम सबको सच्‍चे प्‍यार का मतलब दोबारा समझाया है। ये दोनों पिछले 10 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और रोहित ने राष्‍ट्रीय टेलीविजन पर एक बार फिर अपनी पत्‍नी के साथ शादी रचा कर इसे बड़े ही धमाकेदार तरीके से मनाने का फैसला किया। 

रवीना टंडन को जब 'नच बलिए 9' के सेट पर अचानक याद आ गए अक्षय कुमार

फ्रेंड्स और फैमिली के सामने किया प्रपोज
उन्‍होंने गुब्‍बारों और फूलों से बड़ा ही रोमांटिक सा माहौल तैयार करने का सोचा ताकि अपनी बलिये को मंच पर सरप्राइज दे सके। उन्‍होंने कहा, "मैं अपनी पूरी जिंदगी तुम्‍हारे लिये नाश्‍ता बनाना चाहता हूं।" रोहित ने अपने घुटनों पर बैठकर डायमंड रिंग के साथ अनिता को प्रपोज किया, जिससे वह हैरान रह गयीं और उनके पास बयां करने को शब्‍द नहीं थे। वह बेहद खुश थीं और भावुक हो गयी थीं। उन्‍होंने ना केवल इस इंडस्‍ट्री से अपने बेस्‍ट फ्रेंड- करण पटेल और अदिति भाटिया को बुलाया था, बल्कि अनिता के पेरेंट्स को भी इस खास मौके का हिस्‍सा बनने का न्‍यौता दिया था।

‘नच बलिए’ 9 में रवीना टंडन के सामने घबराये सुशांत सिंह

इस जोड़ी के शानदार रोमांटिक पल के बारे में और जानने के लिये बने रहिये, ‘नच बलिये’ 9 के साथ।

हर शनिवार और रविवार, रात 8 बजे केवल स्‍टारप्‍लस पर।

comments

.
.
.
.
.