Tuesday, Oct 03, 2023
-->
Anita Hassanandani Pregnant During Shoot Of Naagin 4 Climax sosnnt

'नागिन 4' के क्लाइमैक्स के दौरान दिख रहा था अनीता का बेबी बंप, यहां देखें VIDEO

  • Updated on 10/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी जगत की मशहूर नागिन अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) इन दिनों अपना प्रेगनेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वहीं सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर भी वह काफी एक्टिव नजर आती हैं। वे आए दिन अपने फैंस के साथ कुछ ना कुछ मजेदार शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उनके शो नागिन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसे देखकर फैंस हैरान रह जाएंगे। 

लॉकडाउन के बाद 'नागिन 4' की शूटिंग पर वापस लौंटी निया शर्मा, फोटो शेयर कर लिखा- जान हथेली पर

'नागिन 4' के क्लाइमैक्स के दौरान दिख रहा था अनिता का बेबी बंप
अनिता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'नागिन 4' के सेट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस सेल्फी लेती हुईं नजर आ रही हैं। वहीं इस तस्वीर को गौर से देखने पर आपको पता चलेगा कि शूटिंग के दौरान अनीता प्रेगनेनट थीं तभी उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा है। बता दें कि अनिता का यह लुक नागिन 4 के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान की है। 

वहीं अनिता ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह 'नागिन 4' के सेट पर प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'शुरुआती दिन जब किसी को कुछ पता नहीं था।' आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई है एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपनी आगामी सीरियल 'नागिन 5' (Naagin 5) की तैयारी में जोरों-शोरों से जुटी हुई हैं जिसके लिए उन्हें किसी फ्रेश और फेमस चेहरे की तलाश है। 

OMG! क्या अब टीवी की नई नागिन बनेेंगी हिना खान! किया ये बड़ा खुलासा

वहीं एकता के किसी एक करीबी सूत्र ने बताया कि वे इस सीरियल में हिना खान और इश्कबाज फेम सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) को कास्ट करने की प्लैनिंग कर रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर दोनों की गजब की फैंन फॉलोइंग है। बता दें कि एकता कपूर इस सीरियल के सीजिन 4 में ही हिना को कास्ट करना चाहती थीं लेकिन डेट्स की वजह से बात बन नहीं पाई, जिसके बाद एकता ने निया शर्मा (Niya Sharma) को कास्ट किया।

comments

.
.
.
.
.