Friday, Jun 02, 2023
-->
anita-hassanandani-took-a-shocking-decision-of-leaving-her-acting-career-jsrwnt

अनीता हसनंदानी ने तोड़ा फैंस का दिल, बेटे के लिए छोड़ दी एक्टिंग

  • Updated on 6/12/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) इन दिनों अपने नन्हें बेटे के साथ एंजॉय कर रही हैं। 9 फरवरी को एक्ट्रेस ने एक बेटे आरव रेड्डी को जन्म दिया था। अनीता प्रेग्ननेंसी के समय से ही सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। अनीता की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बनाने वाली अनीता अब एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने वाली हैं।

अनीता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'मैंने पहले ही फैसला लिया था कि जब भी मेरा बेबी होगा तब मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगी। मैं हमेशा से एक मां बनने पर फोकस करना चाहती थी। मैं अपने बच्चे के साथ घर पर रहना चाहती हूं। सच कहूं तो इस समय काम मेरे दिमाग में सबसे आखिरी में आता है।'

अनीता नागिन (Naagin) और ये हैं मोहब्बतें सीरियल (Yeh Hain Mohabbatein) जैसे सीरियल के अलावा कई सारी फिल्मों में भी काम कर चुकीं हैं। लेकिन अब बेबी होने के बाद उन्होंने खुद को एक्टिंग की दुनिया से दूर कर लिया है।

आपको बता दें अनीता और रोहित रेड्डी (Rohit Reedy) ने साल 2013 में शादी की थी। बता दें कि अनीता हंसनदानी ने प्रेग्ननेंसी के समय बहुत से एड किए और अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काम में व्यस्त रहीं उन्होंने ड्यूरोफ्लेक्स (Duroflex),ममाअर्थ (mamaearth),लाइफसेल (life cell) जैसी बड़ी कंपनियों के लिए एड शूट किए।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

40 साल की हुईं अनीता हसनंदानी, पति रोहित रेड्डी ने इस क्यूट फोटो के साथ किया विश

इन कंपनियों के लिए सेलेब्स की प्रेग्नेंसी है बड़ा बिजनेस, सितारे भी वसूलते हैं करोड़ो

अनीता के बेटे की पहली तस्वीर आई सामने, पापा रोहित का थामा हाथ

Video: एकता कपूर की मांग में सिंदूर देख फैंस ने लगाई सवालों की झड़ी

अनीता ने अपने पति के साथ करवाया Maternity फोटोशूट, तो लोगों ने कहा....

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.