Thursday, Jun 08, 2023
-->
ankita lokhande gives tribute to sushant at zee rishtey awards 2020 sosnnt

Video: अंकिता ने सुशांत को दिया Tribute, एक्टर के गानों पर किया जबरदस्त Dance

  • Updated on 12/8/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) के निधन के बाद टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) काफी चर्चा में आ गईं थी। अपने एक्स बॉयफ्रेंड को खोने का गम अंकिता के सोशल मीडिया पोस्ट में साफ झलकता है। वहीं शुरुआत से ही सुशांत की मौत का इंसाफ मांगती आ रहीं अंकिता ने अपने और सुशांत के रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की। वे उन्हें बेहद मिस करती हैं। 

बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक डांस करने पर ट्रोल हुईं अंकिता, सुशांत के फैंस ने कहा- क्या तमाशा....

अंकिता ने सुशांत को दिया Tribute
वहीं अब अंकिता ने सुसांत को एक खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल, हाल ही में अंकिता 'जी रिश्ते अवार्ड्स' में नजर आईं जहां उन्होंने सुशांत के गानों पर डांस करके एक्टर को ट्रिब्यूट दिया। 

वहीं इस डांस परफॉरमेंस की छोटी सी झलक अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जो आग की तरह वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में अंकिता व्हाइट कलर के आउटफिट में किसी अपसरा से कम नहीं लग रहीं हैं।

एक बार फिर ट्रोल हुईं अंकिता लोखंडे, यूजर्स ने कहा - शुक्र है असली रूप देखने के लिए सुशांत...

बता दें कि हाल ही में अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (vicky jain) के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया था जिसकी कई सारी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वहीं वे आए दिन विक्की के साथ पोस्ट डालती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने विक्की के साथ का एक डांस वीडियो पोस्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में दोनों रितिक रोशन की फिल्म बैंग-बैंग के टाइटल ट्रैक पर डांस कर रहे हैं जहां दोनों व्हाइट कलर के नाइट ड्रेस में नजर आ रहे हैं। वहीं इसे शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा है ‘विक्की और अंकी, डांस करते हुए वह भी नाइट ड्रेस में’। वीडियो में अंकिता आगे खड़ी हैं और विक्की उनके पीछे डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन सुशांत के चाहने वालों को अंकिता का यह वीडियो बिल्कुल रास नहीं आया और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाने लगें।

बता दें कि अंकिता और विक्की पिछले लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। वहीं कुछ दिन पहले अंकिता विक्की की बहन के बच्चे का अन्न प्राशन करवाती नजर आई थीं। इस वीडियो को खुद अंकिता ने अपने अकाउंट से शेयर किया था जिसमें उनके साथ विक्की भी मौजूद थे। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

अंकिता ने दोस्तों के सामने अपने बॉयफ्रेंड विक्की की लगाई क्लास, Video हुआ वायरल

बॉयफ्रेंड संग दिवाली मनाने पर ट्रोल हुईं अंकिता, यूजर्स बोले- क्या आप सुशांत को भूल गई?

सुशांत की मौत के 4 महीने बाद अंकिता लोखंडे ने मांगी अपने Boyfriend से माफी, कहा- मेरी वजह से...

दुल्हन के Look में नजर आई सुशांत की EX- Girlfriend, सामने आई तस्वीरें

कानूनी पचड़े में फंस सकती हैं सुशांत की EX- Girlfriend! रिया चक्रवर्ती कर सकती हैं केस

सुशांत का यह वीडियो देख भड़की उठी अंकिता, कहा- अभी इसे Delete करो

अंकिता का शिबानी दांडेकर पर पलटवार, कहा- हां.. 'मुझे 2 सेकेंड की सस्ती लोकप्रियता चाहिए'

अंकिता लोखंडे ने साधा रिया पर निशाना, कहा- इतना प्यार था तो ड्रग्स कैसे दे सकती हो

अध्ययन ने सुशांत को दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट, Video में अपनी आवाज सुन भावुक हुईं अंकिता

अंकिता का शिबानी दांडेकर पर पलटवार, कहा- हां.. 'मुझे 2 सेकेंड की सस्ती लोकप्रियता चाहिए'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.