Friday, Jun 09, 2023
-->
ankita lokhande post rhea chakraborty after cbi inquiry approval in sushant case aljwnt

सुशांत की Ex- Girlfriend ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर,रिया चक्रवर्ती पर साधा निशाना!

  • Updated on 8/21/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में सीबीआई (Central Bureau of Investigation- CBI) मुंबई पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर चुकी है। इस केस में मिली सीबीआई जांच की मंजूरी को एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे सुशांत की मौत से जुड़ा सच अब जल्द ही दुनिया के सामने आ जाएगा।

वहीं, सुशांत की एक्स-गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऐसी पोस्ट की है जो तेजी से वायरल हो रही है और साथ ही चर्चा का विषय बन गई है। संभावनाएं जताईं जा रहीं हैं कि ये पोस्ट अंकिता ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर तंज कसते हुए लिखी है।

सुशांत केस के लिए CBI ने बनाया नया Plan, तीन टीम मिलकर करेंगी केस की जांच

फोटो पोस्ट कर अंकिता ने लिखी ये बात
अपनी इस पोस्ट में अंकिता ने एक फोटो शेयर करते हुए कुछ पंक्तियां भी लिखीं हैं। इस पोस्ट में एक महिला हैट लगाए हुए नजर आ रही है और उसके एक हाथ में कौवा बैठा हुआ है। अंकिता ने इस तस्वीर के साथ Shatara Liora की कुछ मशहूर पंक्तियां भी लिखीं हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Truth .... Here’s to being strange and powerful 🙏🏻

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on Aug 20, 2020 at 4:54am PDT

क्या लिखा है पोस्ट में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में  लिखा कि महिलाओं को कई चीजों को संभालना सिखाया जाता है, जिससे वह सही और गलत का फैसला ले सकें। इसलिए मैंने खुद को पावरफुल और अजीब रखना चुना है। और यही सत्य है। 

comments

.
.
.
.
.