Saturday, Dec 02, 2023
-->
ankita lokhande reaches at sushant singh rajput house video viral sosnnt

सुशांत के निधन के बाद एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो

  • Updated on 6/16/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) के अकास्मिक मौत की खबर से पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री को सदमें में डाल दिया है। 34 साल के सुशांत ने रविवार को अपने मुंबई वाले घर में पंखे से लटक कर आत्माहत्या की थी। बताया जा रहा है कि सुशांत पिछले काफी समय से डिप्रेशन में थे और यही वजह है कि उन्होंने आत्महत्या की। वहीं सुशांत के इस कदम ने पूरे देश को चौंका दिया है।

सुशांत के निधन के बाद एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता का हुआ बुरा हाल
राजनेता-अभिनेता से लेकर खिलाड़ियों तक ने सुशांत की मौत पर दुख जताया है। ऐसे में सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी इस वक्त सदमे में है। 

हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जोकि खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंकिता सुशांत के परिवार वालों से मिलने उनके बांद्रा स्थित घर पहुंचीं। इस दौरान वे काफी मायूस नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। 

ऐसा था सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का रिएक्शन
वहीं सूत्रों के मुताबिक जब किसी एक न्यूज चैनल ने अंकिता को कॉल कर उन्हें सुशांत की मौत की खबर दी तो अंकित जोर से चिल्लाई क्या और फोन रख दिया, जिसके बाद से उनका कोई भी रिऐक्शन समाने नहीं आया है। वहीं उनके करीबी दोस्तों ने बताया कि इस वक्त बुरी तरह से टूट चुकि है।

आपको बता दें कि दोनों ने साथ में सीरियल पवित्र रिश्ता में शाथ काम किया था। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे और शादी भी करने वाले थे। लेकिन 6 साल रिलेशन में रहने के बाद दोनों अलग हो गएं। 2016 में उनके ब्रेकअप की खबरें खूब चर्चा में रही।  

6 महीने से डिप्रेशन में थे सुशांत
बताया जा रहा है कि सुशांत 6 महीने से डिप्रेशन में थे। कुछ समय पहले उनकी मैनेजर ने भी आत्महत्या की थी। हालांकि उनकी पब्लिक लाइफ में वो बहुत ही मोटिवेटिंग और सोपोर्टिव थे। उनको देखकर ये कोई भी नहीं कह सकता था कि वो एक दिन इस तरह अपनी जिंदगी का अंत कर देंगे। इस समय वो अपने करियर में बुलंदियों को छू रहे थे। कई हिट फिल्में वो कर चुके थे और उनके पास अब भी कई प्रोजेक्ट्स थे। ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर क्यों सुशांत ने ये कदम उठाया। 
 

comments

.
.
.
.
.