Monday, Dec 11, 2023
-->
ankita lokhande remembered the days of pavitra rishta

अंकिता लोखंडे ने 'पवित्र रिश्ता' की शूटिंग के दिन किए याद , कहा- "पुराने अंडरगार्मेंट्स धोकर ..."

  • Updated on 9/6/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भले ही पर्दे से दूर हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में आज भी कोई गिरावट नहीं आई है। 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। छोटे पर्दे की यह जोड़ी दर्शकों को फेवरेट जोड़ियों में से एक रही थी। साल 2018 में अंकिता ने 'पवित्र रिश्ता' को अलविदा कह दिया। इसके बाद एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे का रुख किया। कंगना रनोट की 'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी रानी लक्ष्मी बाई' से अंकिता ने बडे़ पर्दे पर डेब्यू किया। वहीं अब एक्ट्रेस ने 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर गुजरे अपने पुराने दिनों को फिर से याद किया है। 

 

अंकिता लोखंडे ने 'पवित्र रिश्ता' के दिनों को किया याद
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे ने बताया कि "मैंने जितनी मेहनत इस शो के लिए की उतनी अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं की। मुझे याद है कि मैं तीन महीने मैं घर नहीं गई। बस दिन-रात सेट पर शूटिंग करती थी।" 

148 घंटो तक की लगातार शूटिंग
अंकिता ने आगे कहा कि "सेट पर एक जेंट्स वॉशरूम मुझे दिया गया था। मैं वहीं नहाकर रेडी हो जाती थी। कई बार ऐसा हुआ है कि मेरे पास फ्रेश अंडरगारमेंट्स तक नहीं होते थे। ऐसे में जो हमारे पास पुराने अंडरगारमेंट्स होते थे हम उन्हें ही को धोकर पहन लेते थे। एकबार मैंने लगातार 148 घंटे तक शूटिंग की थी, जो शो की रिकॉर्ड टाइमिंग है। ऐसे में आज मेरे पास लोगों से कहने के लिए अपनी कहानी है कि मैंने इसके लिए कितनी मेहनत की है। सेट पर मेरे साथ मेरी मां भी रहती थी। मेरे लगातार एक के बाद एक शॉट होते थे तो हमें घर जाने की परमिशन नहीं थी। ऐसे में हम सेट पर ही सो जाते थे।"

गौरतलब है कि 'पवित्र रिश्ता' ने साल 2009 से 2014 तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस शो की कहानी मानव और अर्चना के इर्द गिर्द घूमती थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। वहीं अंकिता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2021 में विक्की जैन संग शादी की। दोनों ने साथ में स्टारप्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में भी हिस्सा लिया था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.