Thursday, Jun 08, 2023
-->
ankita lokhande shares casting couch experiences sosnnt

Ankita Lokhande ने बताया इंडस्ट्री का घिनौना सच, कहा- डायरेक्टर ने की थी ऐसी हरकत

  • Updated on 3/24/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की एक्स गर्लफेंड अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) इन दिनों किसी ने किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने और सुशांत के रिश्ते को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा कर सभी को हैरान कर दिया था। वहीं अब इंडस्ट्री को लेकर एक काला सच उगला है जिसे सुनकर उनसे फैंस हैरान रह जाएंगे। अंकिता ने बताया कि कैसे अपने करियर के शुरुआती दौड़ में उन्हें कास्टिंग काउच (casting couch) की शिकार हो चुकि हैं।

अंकिता का बड़ा खुलासा, सुशांत से शादी करने के लिए छोड़ दी थी Bajirao Mastani

अंकिता लोखंडे ने बताया इंडस्ट्री का घिनौना सच
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इस बुरे अनुभव के बारे में बात की है जो अब बी-टाउन की गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है। अंकिता ने बताया कि 'जब मैं 19 29 साल की थी तब मुझे साउथ की फिल्मों के ऑफर्स आए थे। जब मैं वहां गई तो वहीं किसी एक आदमी ने मुझे एक खाली कमरे में बुलाया और कहा कि आपको काम करने के लिए समझौता करना पड़ेगा। इसके बाद मैंने उनसे पूछा इसके लिए मुझे क्या करना पड़ेगा? क्या मुझे पार्टियों में जाना होगा या डिनर के लिए? फिल्म के प्रोड्यूसर क्‍या चाहते हैं? तो जवाब मिला कि आपको साथ सोना होगा। शायद आपके प्रोड्यूसर को सोने के लिए लड़की चाहिए न कि कोई टैलेंटेड लड़की।'

अंकिता ने आगे कहा कि 'ये बोलकर मैं वहां से निकलने लगी। तभी उसने मुझसे सॉरी बोला और कहा कि मैं आपको अपनी फिल्म में लेने की पूरी कोशिश करूंगा। लेकिन मैंने उसी वक्त मना कर दिया और बोला कि अगर अब आप मुझे फिल्म में लेना भी चाहोगे तो भी मैं नहीं काम करूंगी।'

Ankita ने सुशांत के फैंस को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- 'वो गया अपने रास्ते मगर मुझे...'

OTT पर रिलीज होगा Pavitra Rishta 2.0
वहीं बता दें कि  सुशांत और अंकिता का पॉपुलर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' का दूसरा सीजन शुरु होने वाला है।  शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग को देखते हुए एकता कपूर जल्द ही इसका दूसरा सीजन लाने की तैयारी में हैं। खबरें हैं कि पवित्र रिश्ता 2 को ओटिटि प्लेफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी शो के डायरेक्टर कुशल जावेरी ने दी है। बता दें कि अंकिता लोखंडे भी इस शो का हिस्सा रहेगीं। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि अंकिता ने अपोजिट किस एक्टर को कास्ट किया जाएगा। 

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें... 

SSR के बर्थडे पर कंगना ने कही ये Negative बातें, तो फैंस ने बोला- शर्म नहीं आती गंध औरत?

आज भी सुशांत का यह गाना सुन सहम जाती हैं अंकिता, शेयर किया यह इमोशनल Video 

सुशांत के दोस्त ऋषिकेश के तलाश में जुटी NCB, एक्टर को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप 

सुशांत के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे संजय, बनाएंगे अंतरिक्ष पर देश की पहली फिल्म 

Sushant Case: बहनों की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा- सुशांत थे अच्छे व्यक्ति 

सुशांत केस में आया नया मोड़, NCB दफ्तर के बाहर नजर आए रिया- शौविक 

जेल से रिहा होने के बाद पहली बार दिखीं Rhea, सुशांत की मौत के बाद ले रहीं हैं नया घर 

सुशांत केस में आया नया मोड़, CBI जांच पर मुंबई कमिश्नर ने दी सफाई 

Video: नए साल पर बॉलीवुड में वापसी करेंगी सुशांत की Ex- GirlFriend रिया चक्रवर्ती

comments

.
.
.
.
.