Monday, May 29, 2023
-->
ankita lokhande shares sushant video on his bdy sosnnt

सुशांत के बर्थडे पर Ankita ने शेयर किया वीडियो, कहा- आज मैं पूरे दिन यही करूंगी...

  • Updated on 1/21/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) भले ही इस दुनिया नहीं हैं लेकिन वह लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे। निधन के बाद आज सुशांत का पहला जन्मदिन है और इस खास दिन को और भी खास बनाने में उनके चाहने वालों कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज सोशल मीडिया (social media) पर सिर्फ सुशांत ही छाए हुए हैं। इसी बीच सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) भी उनके जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें मिस करती हुई नजर आईं। 

Video: सुशांत के बर्थडे से एक दिन पहले Rhea ने खरीदे फूल, लोगों ने कहा ये...

सुशांत के बर्थडे पर Ankita ने शेयर किया वीडियो
अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुशांत उनके डॉगी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं और अंकिता उनका वीडियो बना रही हैं। इस दौरान वह दोनों की मस्ती को देख खूब हंस रही हैं।

वहीं इस खूबसूरत याद को शेयर करते हुए अंकिता ने अपने कैप्शन में लिखा कि मुझे समझ नहीं आ रहा मैं केसे शुरु करूं लेकिन हां आज में तुम्हारे कई सारे वीडियोज शेयर करने वाली हूं। ये कुछ यादें है तुम्हारी जो मेरे साथ हमेशा रहेंगी और मैं जब भी इसे देखूंगी खुश रहूंगी। अंकिता आगे लिखती हैं उनका डॉगी उन्हें बहुत मिस करता है। अंकिता ने कहा कि मुझे पता है तुम जहां हो वहां तुम बहुत खुश हो। हैप्पी बर्थडे सुशांत।'

बता दें कि हाल ही में अंकिता ने सुशांत को एक खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया था जो खूब चर्चा में रहा। दरअसल, हाल ही में अंकिता 'जी रिश्ते अवार्ड्स' में नजर आईं जहां उन्होंने सुशांत के गानों पर डांस करके एक्टर को ट्रिब्यूट दिया था। 

Video: अंकिता ने सुशांत को दिया Tribute, एक्टर के गानों पर किया जबरदस्त Dance

आज भी सुशांत का यह गाना सुन सहम जाती हैं अंकिता
वहीं अंकिता ने मकर संक्राति (makar sankranti) के खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था  जिसे देखकर फैंस बेहद इमोशनल हो गए थे। इस वीडियो के बैकग्राउंड में सुशांत का गाना मांझा प्ले हो रहा था। 
इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा है कि 'आज भी मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं जब भी मैं यह गाना सुनती हूं।' वहीं सुशांत के निधन के बाद अंकिता काफी चर्चा में आ गईं थी। अपने एक्स बॉयफ्रेंड को खोने का गम अंकिता के सोशल मीडिया पोस्ट में साफ झलकता है। वहीं शुरुआत से ही सुशांत की मौत का इंसाफ मांगती आ रहीं अंकिता ने अपने और सुशांत के रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की। वे उन्हें बेहद मिस करती हैं। 

वहीं कुछ दिन पहले अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (vicky jain) के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया था जिसकी कई सारी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वहीं वे आए दिन विक्की के साथ पोस्ट डालती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने विक्की के साथ का एक डांस वीडियो पोस्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है। 

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें... 

SSR के बर्थडे पर कंगना ने कही ये Negative बातें, तो फैंस ने बोला- शर्म नहीं आती गंध औरत?

आज भी सुशांत का यह गाना सुन सहम जाती हैं अंकिता, शेयर किया यह इमोशनल Video 

सुशांत के दोस्त ऋषिकेश के तलाश में जुटी NCB, एक्टर को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप 

सुशांत के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे संजय, बनाएंगे अंतरिक्ष पर देश की पहली फिल्म 

Sushant Case: बहनों की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा- सुशांत थे अच्छे व्यक्ति 

सुशांत केस में आया नया मोड़, NCB दफ्तर के बाहर नजर आए रिया- शौविक 

जेल से रिहा होने के बाद पहली बार दिखीं Rhea, सुशांत की मौत के बाद ले रहीं हैं नया घर 

सुशांत केस में आया नया मोड़, CBI जांच पर मुंबई कमिश्नर ने दी सफाई 

Video: नए साल पर बॉलीवुड में वापसी करेंगी सुशांत की Ex- GirlFriend रिया चक्रवर्ती

comments

.
.
.
.
.