Wednesday, Sep 27, 2023
-->
Anthem song of ''Ponniyin Selvan: Part 2'' released, AR Rehman''s magical voice shines in the song

'पोन्नियिन सेल्वन:पार्ट 2' का ऐंथम सॉन्ग रिलीज, गाने में छाई AR Rehman की जादुई आवाज

  • Updated on 4/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो काफी शानदार था। वहीं, अब फिल्म का लेटेस्ट एंथम सॉन्ग लॉन्च कर दिया गया है। इस गाने को ऑस्कर और ग्रैमी अवार्ड विनर सिंगर ए आर रहमान ने अपनी जादुई आवाज दी है। 

 

रिलीज हुआ पोन्नियिन सेल्वन 2 का एंथम सॉन्ग
मेकर्स ने शनिवार को फिल्म के एंथम सॉन्ग को लेकर एक शानदार इवेंट का आजोयन किया इस दौरान गाने को लॉन्च किया गया। 'पोन्नियिन सेल्वन 2'  के इस एंथम सॉन्ग की रिलीज इवेंट के दौरान फिल्म की स्टार कास्ट विक्रम, कार्ती, जयराम रवि और तृष्णा कृष्णनन जैसे कई कलाकार मौजूद रहे। जहां इस गानें को ए आर रहमान ने अपनी आवाज दे कर जादुई बनाया है, वहीं, मशूहर गीतकार गुलाजर ने इस गाने के बोल लिखे हैं। फिल्म के ऐंथम सॉन्ग को हिंदी, तिमल, तेलुगू और अन्य भाषा में रिलीज किया गया है। गाने को सुनने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है। 

 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 
बीते साल रिलीज हुए पोन्नियिन सेल्वन के पार्ट-1 ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है, हालांकि फिल्म की कहानी थोड़ी अधूरी रही। ऐसे में अब आने वाली 28 अप्रैल को फैंस को 'पोन्नियिन सेल्वन 2' सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

comments

.
.
.
.
.