Monday, May 29, 2023
-->
antim the final truth first look viral audience and trade highly appreciated Anjsnt

‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल, ऑडियंस और ट्रेड ने जमकर सराहना की

  • Updated on 12/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' का टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है। टीजर को ट्रेड एनालिस्ट और फैंस खूब पंसद कर रहे हैं और सलमान खान और आयुष शर्मा के लुक की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आगरा के इस जगह पर हुई Atrangi Re की शूटिंग, सारा-अक्षय को देखने के लिए लोग हुए बेताब

फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' टीजर में एक फाइट सीन है जिसमें सलमान खान और आयुष शर्मा एक दूसरे से भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। टीजर में सलमान खान शर्टलेस और पगड़ी में नजर आ रहे हैं पर सबको आयुष शर्मा ने हैरत में डाल दिया है. फैंस आयुष की फिजिक पर मर मिटे हैं और उनके लुक को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।प्रख्यात फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा, सुमित कडेल, अक्षय राठी ने काफी तारीफ की।

आयुष शर्मा के इस बदलाव की बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं उनके फैंस भी तारीफ कर रहे हैं। देखें उनके फैंस ने क्या क्या कहा...

सना खान की शादी को एक महीना हुआ पूरा, पति अनस से मिला ये खास गिफ्ट

 

comments

.
.
.
.
.