Sunday, Apr 02, 2023
-->
anup-jalota-proposed-jasleen-on-romantic-date-in-bigg-boss-house-watch-video

Video: जसलीन के लिए घुटनों पर बैठे अनूप, बाहों में बाहें डाल करते दिखे रोमांस

  • Updated on 10/5/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस का घर एक एेसा घर है जहां कब कौन किसका दोस्त बन जाए या फिर कब गहरी दोस्ती दुश्मनी में बदल जाए कोई भी नहीं जानता। जब से बिग बॉस शुरु हुआ है तब से ही अनूप जलोटा और जसलीन मथारु की जोड़ी पर सबकी निगाहें टिकी रहती हैं। पिछले दिनों एक टास्क के दौरान जसलीन अपने प्यार अनूप के साथ वफा नहीं निभा पाईं थी जिसकी बजह से अनूप काफी नाराज हो गए थे। लेकिन लगता अनूप की ये नाराजगी बिग बॉस को भी पसंद नही आई, इसलिए बिग बॉस ने इस प्रेमी जोड़े के लिए कुछ खास प्लेन किया है।

#BiggBoss12 Day 18: सुरभी ने किया घरवालों के नाक में दम, प्रेमी जोड़ा अनुप-जसलीन आए पास

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनूप और जसलीन को बिग बॉस ने डेट पर भेजा है। दोनों एक-दूजे का हाथ थामे रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर का मजा ले रहे हैं। यहा दोनों एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं। अनूप जलोटा घुटनों पर बैठकर जसलीन को प्रपोज करते हैं। वे जसलीन को गुलाब का फूल देते हुए कहते हैं लव यू।भजन सम्राट का ये अंदाज देखकर जसलीन काफी खुश होती हैं। वे अनूप को गले लगाते हुए कहती हैं- लव यू।

यह एपिसोड आज शु्क्रवार के दिन दिखाया जाएगा। यह काफी मजेदार होगा जब अनूप जलोटा के फैंस उनका यह प्रेमी रूप देख पाएंगे। वीडियो में अनूप का अंदाज काफी निराला लग रहा है और दोनों प्रेमी काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

इससे पहले अनूप जसलीन से बेहद नाराज थे। उन्होंने सारे घरवालों के सामने कहा था की मैं ये जोड़ी तोड़ता हूं और अब में इस घर में अकेला हूं। इस बात से जसलीन को काफी दुख हुआ था और वह कई बार रोती भी नजर आईं थी। उन्होंने अनूप को मनाने की कोशिश भी की थी लेकिन वह माने नहीं थे।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.