Sunday, Apr 02, 2023
-->
anup jalota rapper look pics viral sosnnt

अब Rapper बनकर जसलीन को इंप्रेस कर रहे अनूप जलोटा, Honey Singh को दी टक्कर

  • Updated on 10/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'बिग बॉस सीजन 12' (BIGGBOSS 12) के चर्चित कपल अनूप जलोटा (anup jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) को हाल ही में शादी के जोड़े में देख सोशल मीडिया (social media) पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। शादी के जोड़े में वायरल हुई उनकी तस्वीर को लेकर कई लोगों ने यह दावा किया कि उन्होंने शादी कर ली है। इसी बीच अब दोनों की एक और नई तस्वीर सामने आई है जो खूब चर्चा में छाई हुई है। 

OMG! 67 की उम्र में अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू से रचाई शादी, Photos वायरल

अब Rapper बनकर जसलीन को इंप्रेस कर रहे अनूप जलोटा
दरअसल, इन तस्वीरों में अनूप जलोटा का रैपर के अवतार में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं जैसलीन उनकी स्टूडें बनी काफी हॉट लग रही हैं। वहीं अनूप जलोटा के अवतार को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ये भजन सम्राट रेपर हनी सिंह को टक्कर दे रहे हैं। 

बता दें कि दोनों की एक फिल्म आ रही है जिसका फर्स्ट लुक जारी किया गया है। फिल्म का नाम है 'वो मेरी स्टूडेंट है'। हाल ही में जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हाय, आखिरकार काम शुरू...मेरी अपकमिंग मूवी 'वो मेरी स्टूडेंट है'। इसमें अनूप ने गले में सोने के कई सारी चेन पहनी हुई है और हाथ में गन पकड़ी हुई है। वहीं जसलीन स्टूडेंट ड्रेस में हैं। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है। 

कुछ ऐसा है अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की फिल्म का फर्स्ट लुक

अनूप जलोटा के साथ रिलेशनशिप पर जसलीन का ये था कहना
'बिग बॉस' में तो जसलीन और अनूप जलोटा ने अपने रिलेशनशिप के नाम पर खूब सुर्खियां बटोरीं लेकिन 'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद जसलीन ने ये साफ कर दिया था कि उनके और अनूप जलोटा के बीच गुरु और शिष्य के अलावा कोई और रिश्ता नहीं है। मैंने अनूप जी से कहा की वो मेरे साथ इस शो पर आए, लेकिन जब सलमान खान ने हमें गुरु शिष्य जोड़ी के रूप में सबसे परिचित कराया तो मैंने वहां सबसे एक प्रैंक के तहत कह दिया की हम 3 साल से एक साथ थे। इस बात को सुनकर अनूप जी ने कुछ नहीं कहा और वो इस प्रैंक में शामिल हो गए, लेकिन उन्होंने ने मुझे कई बार बताया था कि ये सब गलत जा रहा है, लेकिन हमने उसे चलने दिया।'

जसलीन ने आगे बताती हैं कि 'लेकिन जब मैं बाहर आई तो मैंने जो देखा मैं चौंक गई मैंने देखा मेरा और अनूप जी का रिश्ता जो एक मजाक था वो देश का सबसे चर्चित्त मुद्दा बन चुका था, जो एक बहुत बड़ी बात है।' वहीं आपको बता दें कि इससे पहले भी अनूप जलोटा ने भी जसलीन की तरह ही अपने रिश्ते को झूठा बताते हुए कहा था कि इस पूरे मामले के जिम्मेदार जसलीन के पिता है।

comments

.
.
.
.
.