Sunday, Apr 02, 2023
-->
anup jalota will be seen in satya sai biography sosnnt

सत्य साईं की Biography में नजर आएंगे अनुप जलोटा, कहा- वह मुझे छोटे बाबा कहकर...

  • Updated on 1/11/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'बिग बॉस सीजन 12' (BIGGBOSS 12) के चर्चित कंटेस्टेंट अनूप जलोटा (anup jalota) शो में अपनी स्टूडेंट जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के साथ आए थे जहां दोनों की खूब सुर्खियां बटोरी। वहीं कुछ दिन पहले दोनों फिल्म 'वो मेरी स्टूडेंट है' का फर्स्ट लुक जारी भी जारी किया गया था जहां अनूप जलोटा का रैपर के अवतार में दिखाई दिए तो वहीं जैसलीन उनकी स्टूडें बनी काफी हॉट लग रही हैं। 

Big Boss Fame Bhajan Singer Anup Jalota And Jasleen Matharu Latest New -  Big Boss में हिस्सा ले चुके भजन सम्राट अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू के बारे  में कह दी ये

OMG! 67 की उम्र में अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू से रचाई शादी, Photos वायरल

सत्य साईं की Biography में नजर आएंगे अनुप जलोटा
वहीं अब खबर आ रही है कि अनुप जलोटा ने एक और नई फिल्म साईन कर ली है जिसे लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं। वे अब फिल्म दिवंगत आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा पर आधारित फिल्म में नजर आने वाले हैं। बदा दें कि इस यह बायोग्राफी 22 जनवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं हिंदी के अलावा इसे अंग्रेजी, तेलुगू और मराठी में भी जारी किया जाएगा।

Shakti Kapoor at Anup Jalota's 'Satya Sai Baba' Movie Muhurat. . Media

वहीं फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुप जलोटा ने कहा कि मैं से पहली बार तब मिला जब मैं 12 साल का था। 55 साल पहले लखनऊ में मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। उस दौरान उन्होंने मेरे और मेरे पिता के भजनों को सुना और हमें आशीर्वाद दिया। इसके बाद से मैं उनके के संपर्क में रहने लगा। फिर मैं कई बार उनसे मिले उनके आश्रम भी गया। मैं मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू और ऊटी में भी उनसे मिला। 

अब Rapper बनकर जसलीन को इंप्रेस कर रहे अनूप जलोटा, Honey Singh को दी टक्कर

अनुप जलोटा आगे कहते हैं कि मैंने उन्हें बेहद करीब से देखा है तो मुझे लगता है कि मैं इस किरदार के साथ न्याय करूंगा। मैं  मैं जानता हूं कि वह किस तरह से बोलते हैं, चलते हैं, बैठते हैं। मैंने उन्हें सालों से देखता आ रहा हूं कि और मुझे पता है कि वह अपने अनुयायियों से किस तरह से बाते करते हैं।

गायक ने आगे ये भी बताया कि जब भी वह मुझसे मिला करते थे तब वह हमेशा मुझे छोटे बाबा कहकर बुलाते थे। मैंने उनसे पूछा था कि वह मुझे इस नाम से क्यों बुलाया करते हैं, तो उन्होंने कहा था कि एक दिन तुम्हें इस बात का एहसास होगा। अब मुझे समझ में आता है कि वह मुझे छोटे बाबा क्यों कहते थे, क्योंकि शायद मेरी किस्मत में पर्दे पर उनके किरदार को निभाना लिखा था। 

अमीषा पटेल के बाद ईशा देओल का Insta अकाउंट हुआ हैक, Twitter अकाउंट हुआ हैक 

Fighter में धमाल मचाएंगे रितिक-दीपिका, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज 

कंगना ने तापसी के फोटोशूट को बताया अपनी Copy, अमिताभ बच्चन से की खुद की तुलना 

पति के साथ दोस्त की शादी में पहुंची गौहर खान, Video में देखें साड़ी में कैसे ढाया कहर

 सोनू सूद ने BMC के नोटिस के खिलाफ खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, आज होगी सुनवाई 

जैसलमेर में ‘भूत पुलिस’ शूटिंग करने पहुंचे अर्जुन कपूर, शहर से हुए प्रभावित​​​​​​​ 

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने BMC के नोटिस के खिलाफ हाई कोर्ट में लगाई गुहार​​​​​​​ 

Drugs Case में अब दीया मिर्जा के Ex-Manager को NCB ने किया गिरफ्तार, मिला 200Kg गांजा​​​​​​​ 

युवा सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने अपने दूसरे गीत 'कैसनोवा' का ट्रेलर किया रिलीज!

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.