Sunday, May 28, 2023
-->
anupam kher break down emotional letter to his friend satish kaushik

Satish Kaushik को याद कर इमोशनल हुए अनुपम खेर, जिगरी दोस्त ने नाम लिखा ये आखिरी खत

  • Updated on 3/11/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जिंदादिल एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड में हर कोई सदमें में है। परिवार वालों से लेकर सतीश के दोस्त एक्टर की बीती बातों को याद कर इमोशनल हो रहे हैं। फिल्मों में अपने कॉमेडी भरे किरदारों से सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले सतीश अब हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वहीं अपने जिगरी दोस्त को खोने के बाद अनुपम खेर बुरी तरह टूट गए हैं। उन्हें रह- रहकर अपने दोस्त की बातें याद आ रही हैं। एक्टर ने सतीश की अंतिम विदाई वाले दिन अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अनुपम अपने दोस्त को यादकर अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। 

45 साल पुरानी थी अनुपम खेर और सतीश की दोस्ती 
आपको बता दें कि सतीश कौशिक और अनुपम खेर की दोस्ती करीब 45 साल पुरानी थी। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में भी काम किया है। जिसकी खट्टी मीठी यादें अब अनुपम के दिल को कचोट रहीं हैं। रोज शाम 8 से 8.30 बजे करीब अनुपम दोस्त सतीश से फोन पर बात करते थे और खूब गप्पे मारते थे।

दोस्त के नाम लिखा इमोशनल खत
अब जब सतीश इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए हैं तो दोस्त की याद एक्टर को दिल ही दिल खाए जा रही है। अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक के नाम खत। तुम हमेशा मेरी जिंदगी के एक खास हिस्सा बने रहोगे, लेकिन मुझे मूव ऑन करना होगा। ज़िंदगी तो आगे बढ़ानी पड़ती है…. मैं ज़िंदगी को आगे बढ़ा रहा हूँ मेरे दोस्त….. तुम हमेशा मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा बने रहोगे" 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

वीडियो में अनुपम अपने और सतीश कौशिक के रिश्ते के बारे में बात कर रहे हैं। एक्टर कहते हैं कि '45 साल की दोस्ती... एक आदत सी हो जाती है। एक ऐसी आदत जिसे आप कभी छोड़ना नहीं चाहते। हम दोनों एक-दूसरे से जलते भी थे, सड़ते भी थे, झगड़ा भी करते थे, पर फोन रोज 8 या साढ़े 8 बजे एक-दूसरे को करते थे। तो मेरा कल से किसी चीज में दिल नहीं लग रहा था, फिर मैंने सोचा कि मैं क्या करूं? मुझे मूवऑन करना होगा। मेरे पिता का निधन हुआ तो मैंने मूवऑन किया। जब हम किसी को खो देते हैं या कोई हमारी जिंदगी से चला जाता है तो हमें मूवऑन करना पड़ता है। जिंदगी भी हमें यही सिखाती है और यही हमें सीखना भी है। तो मैंने सोचा कि जो मैं मन में सोच रहा हूं, वो सब मैं आप लोगों के साथ शेयर करूं तो मैं कुछ बेहतर महसूस कर सकूंगा।' अनुपम खेर के इस वीडियो को देखकर कोई भी अपने आसुओं को रोक नहीं पाएगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.