Friday, Mar 24, 2023
-->
anupam-kher-film-one-day-first-poster-release

One day का पोस्टर हुआ रिलीज, अनु्मप खेर ने कहा- नौकरी से रिटायर हुआ हूं जिंदगी से नहीं..

  • Updated on 3/1/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की आगामी फिल्म 'वन डे' का हाल ही में पहला लुक जारी किया गया है। जिसे अनु्पम खेर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि मेरी अगली फिल्म #ONE DAY.

वहीं पोस्टर में अनुपम काफी सीरियस अवतार में नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी तस्वीर के उपर लिखा हुआ है कि 'नौकरी से रिटायर हुआ हूं जिंदगी से नहीं।' बता दें कि फिल्म में अनुमप खेर एक वकील के किरदार में दिखेंगे जिसे अशोक नंदा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अनुपम के अलावा ईशा गुप्ता भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।

ईशा ने भी फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो बंदूक पकड़े नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने काफी मजेदार कैप्शन भी लिखा है कि 'चाल जरूर कछुए की चलती हूं मगर दिमाग लोमड़ी जैसा चले है जी।'

 Movie Review: शुरू से अंत तक आपके चेहरे पर मुस्कान की गांरटी है 'लुका छुप्पी'

पोस्ट रिलीज होते ही फैंस फिल्म की कहानी जानने के लिए काफी बेताब हैं। तभी सोशल मीडिया पर पोस्टर को लेकर पॉजिटिव रिसपॉन्स मिल रहे हैं। 

पायलट अभिनंदन के देश वापस आने की खुशी में इस तरह झूम उठा बॉलीवुड

वहीं हाल ही में पुलावामा अटैक पर अनुपम ने कहा था कि 'आतंकी घटना से बेहद दुखी हैं और गुस्से में भी हैं। पुलवामा की घटना के बाद करोड़ों भारतीयों की तरह मेरे दिल में भी बेहद दुख है, तकलीफ है और उदास भी हूं। शहीद हुए जवानों के घरवालों ने एक पति, बेटा, भाई, और एक बाप खोया है।

वह भी किसके लिए हमारे लिये, आपके लिये। इस नरसंहार के पीछे जो भी ताकते हैं उनसे तो सरकार के निपटना ही पड़ेगा, हर हालत में, लेकिन मेरे अंदर एक अजीब सा गुस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि, मेरा गुस्सा उन लोगों के प्रति है जो हमारे अपने देश के हैं। लेकिन सेना का या हमारी सुरक्षाबलों का अपमान करने से चूकते नहीं है। अपने बेवकूफी भरे एजेंडा के लिए घटिया टिप्पणी करते फिरते हैं। ऐसे लोगों से कहना चाहूंगा कि बस बहुत हो गया अब रुक जाओ वरना जनता सड़क पर उतरकर... जय हिंद।'
 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.