Monday, Sep 25, 2023
-->
anupam kher to akshay kumar more celebs reaction on pm modi mother death

PM Modi की मां के निधन पर सेलेब्स ने जताया दुख, अनुपम खेर ने कहा 'मेरी मां का आशीर्वाद...'

  • Updated on 12/30/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। ऐसे में कई बॉलीबुड सेलेब्स ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख व्यक्त किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी की उम्र 100 साल की थी। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। जहां सुबह 3.30 पर मां हीराबेन मोदी ने अपनी अंतिम सांस लीं और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने स्वंय अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी।

प्रधानमंत्री की मां के निधन पर कई सेलेब्स ने जताया दुख
प्रधानमंत्री अपनी मां के बेहद करीब थे और अक्सर अपनी मां से मिलने भी जाया करते थे। त्योहार का समय हो या कोई चुनावी दौर पीएम हमेशा अपनी मां से आशीर्वाद लेने जाते थे। प्रधानमत्री की मां के निधन पर बॉलीवुड से अनुपम खेर, कपिल शर्मा, सोनू सूद अक्षय कुमार समेत कई एक्टर्स ने अपना दुख व्यक्त किया है।

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार लिखते हैं कि 'मां को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं। भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे नरेंद्र मोदी जी, ओम शांति'।

अनुपम खेर
अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपकी माताश्री हीराबा के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी। आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग जाहिर है। उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा। पर आप भारत मां के सपूत हो। देश की हर मां का आशीर्वाद आपके ऊपर है, मेरा मां का भी'। 

कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने ट्वीट में लिखा कि  'आदरणीय नरेंद्र मोदी जी मां का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा। ईश्वर माता जी को अपने चरणों में स्थान दें, हम यही प्रार्थना करते हैं। ओम शांति'।

सोनू सूद
 सोनू सूद ने लिखा कि 'आदरणीय मोदी जी, मां कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थी और आपके साथ रहेंगी, ओम शांति।'

रवि किशन
रवि किशन के कहा कि 'माँ ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है। हीराबा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है। दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व परिजनों के प्रति समस्त भारत की गहन संवेदनाएं। ओम शांति'

विवेक रंजन अग्निहोत्री

कंगना रनौत 
कंगना रनौत ने पीएम की मां के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि 'इस कठिन समय में भगवान प्रधानमंत्री जी को धैर्य और शाति दें।'

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की मां को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उनकी हालत ज्यादा खराब होने की स्थिति में उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद पीएम की मां हीराबेन मोदी ने 100 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

comments

.
.
.
.
.