नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म 'Salaam Venky' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिस का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को रेवती ने डायरेक्ट किया है। यह उनका निर्देशन की दुनिया में पहला कदम हैं। फिल्म के रिलीज होते ही टेलीविजन के पॉपुलर शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस ने देखने पहुंची।
रुपाली गांगूली ने की फिल्म की तारीफ स्टार प्लस के चर्चित धारावाहिक 'अनुपमा' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगूली ने फिल्म सलाम वेंकी देखी। जिसके बाद उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए लोगों से भी अपील की है कि वह यह फिल्म देखने जरुर जाएं। रुपाली ने एक वीडियो के जरिए फैंस से फिल्म देखने की रिक्वेस्ट की है।
रुपाली गांगूली ने की फिल्म देखने की रिक्वेस्ट रुपाली नें फिल्म की तारीफ करते हुए कहा- मैं आपसे अद्भुत फिल्म सलाम वेंकी देखने के लिए कहना चाहती हूं, यह फिल्म बहुत ही खास, बहुत ही अलग तरह की दिल को छूने वाली और एक उत्तेजक फिल्म है। मैं रेवती जी मोनोरागम दिनों से बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। उन्हें ऐसे संवेदनशील विषय में एक निर्देशक के रूप में देखना आश्चर्यजनक हैं। फिल्म में काजोल और विशाल जैसे शानदार कलाकार हैं ... जिन्हें देखना एक खुशी की बात है ... मै अनुरोध करती हूं कि आप अपने निकटतम सिनेमाघरों में ये फिल्म देखें। सूरज को भी शुभकामनाएं देती हूं। ऑल द वेरी बेस्ट..मुझे आप पर गर्व है...कि किसी के पास इतने कठिन विषय से निपटने के लिए जिगरा था...और इसे श्रोताओं के लिए लेकर आए... विचारों को आगे बढ़ाया। इस फिल्म ने मुझे एक व्यक्ति के रूप में विनम्र किया .... इससे हमें एहसास होता है कि हम जीवन में कितने धन्य हैं .... सलाम वेंकी की टीम को शुभकामनाएं....मैं आप लोगों से आग्रह करती हूं कि आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में फिल्म देखें।
ऐसी है फिल्म की कहानी फिल्म में काजोल विशाल की मां के किरदार में हैं। फिल्म एक बीमार बेटे कहानी पर आधारित है, जो मौत से जंग लड़ रहा होता है और इस जंग में उसकी मां यानी काजोल हर कदम पर उसका साथ देती है। इस फिल्म में मां और बेटे के बीच इमोशन्स और जज्बातों को बहुत ही बारीकी से दिखाया गया है, जिसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे।
PM मोदी ने उठाया झाड़ू, लोगों ने लिया स्वच्छता अभियान में हिस्सा
खैरा की गिरफ्तारी के बीच सिद्धू बोले- ‘इंडिया' गठबंधन ‘ऊंचे पहाड़'...
मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, बसपा कार्यकर्ताओं की दिया जीत...
चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है: CEC राजीव...
अतीक, उसके भाई की हत्या में पुलिस की कोई गलती नहीं : यूपी सरकार की...
पंजाब में कांग्रेस विधायक खैरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा...
GST संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये के पार
उत्तराखंड की जीडीपी दोगुना करने में मददगार बनेगी इन्वेस्टर समिट :...
वनडे विश्व कप में दमखम के साथ उतरेगी टीम इंडिया, मध्यक्रम में कमजोर...
रिलायंस की गैस के दाम 18 फीसदी घटे, CNG, PNG के लिए सप्लाई की कीमत...