Saturday, Sep 30, 2023
-->
anupama urf rupali ganguly touches the feet of journalist

टीवी की पॉपुलर बहू अनुपमा ने छूए इस शख्स के पैर, वीडियो देख फैंस हुए हैरान

  • Updated on 1/16/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया है। अनुपमा के नाम से रुपाली घर घर में पहचानी जाने लगीं है। उनका शो  टीआरपी की रेस में सबसे आगे चल रहा है। फैंस  रुपाली का रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ कैरेटर को भी काफी  पसंद करते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है।

अनुपमा उर्फ रुपाली ने छुए पैर
हाल ही में रुपाली की एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसमें एक्ट्रेस को एक इवेंट के दौरान किसी शख्स के पैर छूते हुए देखा जा सकता है। इसे देखकर फैंस रुपाली को असली संस्कारी बहू कह रहे हैं और खूब तारीफ कर रहे हैं। 

बता दें कि रुपाली गांगुली ने जिस व्यक्ति के पैर छुए है वो वेटरन जर्नलिस्ट चैतन्य पादुकोण हैं। चैतन्य पेशे से बैंकर हैं लेकिन उन्होंने ऐसे कई एक्टर्स के इंटरव्यू तब लिए थे जब उन सेलेब्स की कोई खास पहचान नहीं हुआ करती थी। ऐसे में जब रुपाली चैतन्य से मिली तो अपने पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने उनके पैर छू लिए। इस इवेंट में चैतन्य अवॉर्ड लेने पहुंचे थे।

रुपाली यानी अनुपमा सीरियल में अपने किरदार के जरिए हर किसी पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ती हैं। सीरियल में छोटी अनु की असली मां की सच्चाई सबके सामने आने वाली है। ऐसे  में शो में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं।

comments

.
.
.
.
.