Tuesday, Jun 06, 2023
-->
anuradha paudwal denies the claim of kerala woman being her daughter

केरल की महिला ने किया मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा, मिला ये जवाब

  • Updated on 1/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जान-मानी सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) आजकल चर्चा का विषय बन गई हैं। बता दें केरल की एक महिला ने यह दावा किया है कि वह अनुराधा की बेटी हैं। उनस महिला ने इस बात को पूरी तरह से साबित करने के लिए कोर्ट में एक याचिका भी दर्ज की है। वहीं महिला ने यह भी कहा कि उनके माता-पिता उन्हें नहीं अपना रहे इसलिए उन्हें 50 करोड़ रुपये हर्जाना भी चाहिए। इसी बीच अनुराधा को 27 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।

anuradha

केरल की महिला ने की कोर्ट में एक याचिका दर्ज
वहीं अब हाल ही में इस पर अनुराधा का रिएक्शन आया है। इस पर अनुराधा का कहना है कि इन बातों से अनुराधा को बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा और उनकी गरिमा को भी ठेस पहुंचाया गया है। अनुराधा ने ये भी बताया है कि उनकी बेटी का जन्म 1974 में हुआ था। वहीं जिस महिला ने आरोप लगाए हैं उन्होंने अनुराधा के पति का भी जिक्र किया है जबकि वह ये बात ही नहीं जानती की अनुराधा के पति की पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी है।

B'day Spl: पढ़ें, 15 बार बेस्ट प्ले बैक सिंगर के लिए नॉमिनेट हुई अनुराधा पौडवाल की ये दिलचस्प बातें

ऐसे की थी अनुराधा ने करियर की शुरुआत
अनुराधा पौडवाल ने वर्ष 1973 में प्रदर्शित फिल्म 'अभिमान' से अपने करियर की शुरूआत की। अनुराधा लता मंगेशकर की बहुत बड़ी फैन हैं। आज भी वह लता के गाने सुनना पसंद करती है। अनुराधा ने अपने भक्तिपूर्ण गीतों के जरिए श्रोताओं के दिलों में खास पहचान बनाई है। लगभग सात वर्ष तक मुंबई में संघर्ष करने के बाद 1980 में फिल्म 'हीरो'  में लक्ष्मीकांत प्यारे लाल के संगीत निर्देशन में 'तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है' की सफलता के बाद अनुराधा इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही।

भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने सीएम को दी टेंपल टूरिज्म को बढ़ावा देने की सलाह

अनुराधा पौडवाल की किस्मत का सितारा वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म 'आशिकी' से चमका। इस फिल्म के सदाबहार गीत आज भी दर्शकों और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।अनुराधा 15 बार बेस्ट प्ले बैक सिंगर के लिए नोमिनेट हुई है। अनुराधा की गयिकी के कई लोग मुरीद हैं। लेकिन अनुराधा ने कभी शास्त्रिय संगीत की ट्रेनिंग नहीं ली।

comments

.
.
.
.
.