Sunday, Jun 04, 2023
-->

अनुराधा पौडवाल ने रीमिक्स को लेकर दिया ये बड़ा बयान

  • Updated on 7/21/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाया। बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग के अलावा भजन गायिकी में भी उनका अच्छा नाम है। लेकिन अनुराधा आजकल के रीमिक्स म्यूजिक से खुश नहीं   हैं। 

'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' देेखने से पहले पढ़ें ये Review

हाल ही में अनुराधा ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि पुराने गानों का रीमेक नही बनना चाहिए इससे उन पुराने गानों की कीमत कम हो जाती है। अनुराधा की मानें तो रीमिक्स गाने बिल्कुल वैसे होते हैं जैसे किसी खूबसूरत बनारसी साड़ी को काटकर बिकनी बना दी गई हो।

मां बनीं सनी लियोनी, घर आई एक नन्हीं परी

अनुराधा ने ये भी कहा 'मेरे गाए हुए कई गानों को रीमिक्स किया गया है, जिससे मैं बेहद नाराज हूं। मैं यह कहूंगी की रीमिक्स बनाने वाले में इतनी क्षमता हो कि वह उस गाने की ऑरिजिनैलिटी को कोई नुकसान न पहुंचाया जाए और इतनी क्षमता किसी में नही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.