Tuesday, Jun 06, 2023
-->
anuradha paudwal son aditya paudwal dies in hospital anjsnt

अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल की किडनी हुई फेल, अस्पताल में हुआ निधन

  • Updated on 9/12/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। साल 2020 में बॉलीवुड ने कई ऐसे सितारों को खोया दिया जिनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकेगा। आज शनिवार की सुबह की भी शुरूआत एक गमगीन खबर के साथ हुई है। 

Sushant Case में बड़ा खुलासा! रिया ने ड्रग मामले में उगले सारा अली खान समेत इन 4 सितारों के नाम

हुई किडनी फेल
काफी लंबे व्कत से किडनी की परेशानी से जूझ रहे भजन गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) के बेटे आदित्य पौडवाल (Aditya Paudwal) का 35 साल की उम्र में निधन हो गया।आदित्य के निधन की खबर  से उनके परिवार समेत फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। बता दें कि आज सुबह ही उनकी किडनी फेल हो गई जिसकी वजह से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Major throwback to a day spent with Honorable PM of India Shri @narendramodi Ji.🇮🇳🇮🇳

जुल॰ 19, 2018 को 12:07पूर्वाह्न PDT बजे को Anuradha Paudwal (@anuradhapaudwalonline) द्वारा साझा की गई पोस्ट

बेड पर नहीं, बल्कि जेल में चटाई पर बिना पंखे के सोतीं हैं रिया चक्रवर्ती, ऐसे काट रहीं हैं जिंदगी

दर्ज है ये रिकॉर्ड
आदित्य पौडवाल को बचपन से ही गाने का शौक था अपनी मां की तरह वो भी भगवान के भजन गाते थे। इतना ही नहीं उन्होंने   सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में भी अपना नाम दर्ज करवाया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.