Tuesday, Jun 06, 2023
-->
anurag basu and bhushan kumar come together for the film metro in dino

फिल्म 'Metro...इन दिनों' के लिए साथ आए अनुराग बसू और भूषण कुमार

  • Updated on 12/7/2022

निर्माता भूषण कुमार ने जाहिर की खुशी
जहां अनुराग बसू अपनी इस फिल्म को लेकर एक्साइटिड नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म निर्माता भूषण कुमार भी उनके साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। भूषण ने अपनी खूशी जाहिर करते हुए कहा- “दादा से बेहतर कोई भी इस जहाज को नहीं चला सकता था। हम मेट्रो के लिए एक बार फिर उनके साथ हाथ मिलाकर बहुत खुश हैं....। जहां वह मनोरंजक कहानी के साथ जादू लाते हैं , वहीं प्रीतम संगीत के साथ अपना आकर्षण जोड़ेंगे। 

 

comments

.
.
.
.
.