Sunday, Oct 01, 2023
-->
anurag kashyap appear police today for questioning in payal ghosh case aljwnt

पायल घोष मामला: अनुराग कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, 8 घंटे से अधिक समय तक पुलिस ने की पूछताछ

  • Updated on 10/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) मामले में अब फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस ने इस मामले में तलब करते हुए बृहस्पतिवार यानी आज पूछताछ के लिए वर्सोवा पुलिस स्टेशन बुलाया था। 

8 घंटे से अधिक वक्त तक हुई पूछताछ
 अनुराग आज सुबह पुलिस के सामने पेश हुए हैं जहां उनसे  करीब 8 घंटे से भी अधिक वक्त तक थाने में पूछताछ की गई।आपको बता दें, पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। 22 सितंबर को पायल ने अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पायल ने चेतावनी दी थी कि अगर अनुराग के खिलाफ कोई कोर्रवाई नहीं हुई तो वो भूख हड़ताल करेंगी।

दीपिका से पूछताछ के बाद NCB के रडार पर 3 अभिनेता, S, R और A से शुरू होते हैं इनके नाम

इन धाराओं के तरत दर्ज हुआ मुकदमा
 पायल घोष ने अपने वकील नितिन सातपुते के साथ पुलिस से शिकायत करने के बाद वर्सोवा पुलिस थाने में मंगलवार देर रात प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि भादंव की धारा 376 (I), 354, 341 और 342 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि सात साल पुराने (2013 के) मामले में पूछताछ के लिए कश्यप को बुलाया जाएगा।

 

comments

.
.
.
.
.