Monday, Dec 11, 2023
-->
anurag kashyap expresses regrets for ignoring shushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत को अनदेखा करने पर Anurag Kashyap को आज तक है पछतावा, कहा 'मौत से ...'

  • Updated on 1/30/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी दिवगंत एक्टर की याद, उनके चाहने वालों की आंखें नम कर देतीं हैं। आज भी एक्टर को न्याय दिलाने के लिए ट्विटर पर ट्रेंड चलाए जाते हैं। ऐसे में अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बेहद दुख है कि उन्होंने सुशांत को अनदेखा किया था। जब एक्टर ने अपनी मौत से पहले अनुराग कश्यप के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। अनुराग ने कहा कि इस बात के लिए उन्हें आज तक पछतावा होता है।

मौत से पहले सुशांत ने की थी अनुराग से रिक्वेस्ट
सुशांत की मौत के कुछ दिन बाद ही अनुराग ने बताया था कि 'दिवगंत एक्टर उनके साथ काम करना चाहते थे। लेकिन उस वक्त अनुराग ने सुशांत से काम के लिए मना कर दिया था क्योंकि एक्टर के साथ उनके काम करने के अनुभव अच्छे नहीं थे।'  अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा कि ' बहुत सी चीजों को समझने के लिए मुझे डेढ़ साल लग गए। मैं बहुत जल्दी चीजों को लेकर रिएक्टर करता था। मैं गुस्से में उन चीजों के बारे में भी दूसरों से बोल देता था जिनसे मैं परेशान रहता था। सोशल मीडिया ऐसा ही बन गया है इसीलिए मैं पीछे हट गया।'

अनुराग ने अभय से मांगी माफी
अनुराग ने अभय देओल और सुशांत सिंह से साथ अपने मनमुटाव के बारे में भी बात की। उन्होंने आगे कहा कि 'जिस दिन सुशांत के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई मुझे बहुत बुरा लगा। कोई इंसान तीन सप्ताह पहले आपसे बात करने की कोशिश करता है और 'उस समय ऐसा भी नहीं था कि मुझे उससे बात नहीं करनी है'  इस बात को लेकर मैं अपराधबोध महसूस करता हूं। इसके बाद मैंने अभय से भी अपने बयान के बारे में उनसे माफी मांगी थी।'  
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.