Saturday, Apr 01, 2023
-->
anurag kashyap quits twitter slammed by the members of cbfc

CBFC के सदस्योंं ने अनुराग कश्यप की Twitter छोड़ने पर यूं की अलोचना

  • Updated on 8/12/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड डायेरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) ने अपने परिवार की सेफ्टी और मिल रही धमकियों के कारण ट्विटर ( Twitter) डिलीट करने का फैसला लिया है। हाल ही में (CBFC) के सदस्य अशोक पंडित (Ashok Pandit) और विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इस पर अलोचना जताई है। 

बता दें अशोक ने ट्वीट कर लिखा है-#AnuragKashyap ने पहले भी अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया था जब लोगों ने   लोगों ने उन्हें झांझर बनाने वाला कहा था, और फिर जब  उनकी #BombayVelvet एक आपदा साबित हुई थी और अब जब उनका झूठ उजागर हो रहा है तो वह निश्चित रूप से उनकी अगली रिलीज से पहले वापस आ जाएगा।
इस तरह #UrbanNaxals खबरों में बने रहते हैं।

वहीं विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है-Comrade, जब अपनी बात पे लड़ने की हिम्मत ही नहीं तो फिर पॉलिटिक्स पे बेवजह बोलते ही क्यों हो। झूठी चिट्ठियां लिखोगे तो लोग ऊंगली उठाएंगे ही।और मैदान छोड़ के भागना था तो झूठी चिट्ठी लिखी ही क्यों? क्या हुआ, अब Minority के लिए सारी हमदर्दी उड़न छू? ऐसे आएगा क्या Revolution?


आगे उन्होंने यह भी कहा है कि ये बकवास है। जब मेरे साथ मारपीट की गई, तो आप इसे अपनी चुप्पी के साथ मना रहे थे। अब आप पीड़ित कार्ड खेलने के लिए कुछ पागल ट्रोल का उपयोग करते हैं।

दीपक कलाल के 4 करोड़ मांगने पर भड़की राखी सांवत, कहा- राधे मां के त्रिशूल से वध कर दूंगी

कोई भी सेलेब ऐसा नहीं है जिसे ट्रोल या धमकी न दी जाए। आओ और मेरे डीएम की जांच करो, आप बेहतर महसूस करेंगे। क्विटर्स कभी नहीं जीतते। विजेता कभी हर नही मानते।

एक बार फिर घरेलू हिंसा का शिकार हुईं श्वेता तिवारी, दूसरे पति ने भी की मारपीट

अनुराग ने इससे पहले ट्वीट में लिखा ये सब 
अनुराग कश्यप ने अपने अकाउंट को डिलीट करने से पहले आखिरी ट्वीट में कहा कि  'जब आपके माता-पिता को फोन आने लग जाएं और आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलने लगे तो फिर कोई भी बात नहीं करना चाहेगा। दबंगों का राज होगा और दबंगई जीने का नया तरीका  सबको नया भारत मुबारक हो और आप इसमें रह सकें। आपको खुशियां और तरक्की मिले,  ये मेरा आखिरी ट्वीट होगा क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं। जब मैं बिना डर के बोल नहीं सकता तो मैं बोलूंगा ही नहीं गुड बाय।' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.