Tuesday, Mar 21, 2023
-->
anurag kashyap share the popular K pop band dance video sosnnt

कोरियन बैंड BTS ने किया सलमान के गाने पर डांस, अनुराग कश्यप बोले- ये मस्त है

  • Updated on 6/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया (social media) पर साउथ कोरिया के मशहूर कोरियन पॉप बैंड BTS (korean pop band bts) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह हिंदी गाने पर डांस करते हुए नजर आ आ रहे हैं। इस मजेदार वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं क्योंकि इस वीडियो में कोरियन बैंड सलमान खान (salman khan) और सुष्मिता सेन (sushmita sen) के सुपरहिट गाने 'चुनरी चुनरी' सॉन्ग (chunari chunari song) पर डॉन्स कर रहे हैं। 

Being Human स्टोर पर निकला सुशांत के फैंस का गुस्सा, लगाए सलमान खान- मुर्दाबाद के नारे

दिलचस्प बात बता दें कि कोरियन पॉप बैंड BTS के इस वीडियो को किसी ने 'चुनरी चुनरी' गाने के साथ डब कर दिया है जिस वजह से यह डांस वीडियो और भी ज्योदा मजेदार हो गाया है, सोशल मीडिया पर यह आग की तरह फैल रहा है। वहीं बॉलीवुड डॉयरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) को भी यह वीडियो (video) खूब पसंद आया तभी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसे शेयर भी किया। उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ये बहुत ही बढ़िया है। 

सलमान खान ने की अपने प्रशंसकों से अपील, बोले- सुशांत के परिवार और दोस्तों का दें साथ

वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि जिस किसी ने भी इस गाने की डबिंग की है वो लाजवाब की है क्योंकि कोरियन डांसर के हर स्टेप के साथ 'चुनरी चुनरी' गाना फिट बैठ रहा है। 
 

comments

.
.
.
.
.