नई दिल्ली/टिया डिजिटल। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप इन दिनों खूब खुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने निर्देशक पर यौन दुष्कर्म जैसा गंभीर आरोप लगाया था। पायल ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में डायरेक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था।
अनुराग की गिरफ्तारी के लिए अब महाराष्ट्र गर्वनर के पास पहुंची पायल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात
यौन शोषण मामले में अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस ने भेजा समन वहीं अब इस पूरे मामले पर मुंबई पुलिस ने अनुराग को समन भेजा दिया है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने डायरेक्टर को गुरुवार सुबह 11 बजे वर्सोवा पुलिस स्टेशन बुलाया है। वहीं हाल ही में अनुराग की गिरफ्तारी के लिए पायल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंची थी जहां उनके साथ साथ RPI नेता रामदास अठावले भी मौजूद थे। इसके साथ ही पायल और रामदास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां पायल ने कहा कि 'मैंने अपने करियर को दांव पर लगाया है। मैं बस यही कहना चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए।'
Mumbai Police summons film director Anurag Kashyap (in file photo) asking him to appear at Versova Police station tomorrow at 11 am, in connection with the alleged sexual assault against actor Payal Ghosh. pic.twitter.com/JLnlgO6Pzb — ANI (@ANI) September 30, 2020
Mumbai Police summons film director Anurag Kashyap (in file photo) asking him to appear at Versova Police station tomorrow at 11 am, in connection with the alleged sexual assault against actor Payal Ghosh. pic.twitter.com/JLnlgO6Pzb
बता दें कि अभिनेत्री ने डायरेक्टर अनुराग पर 2013 में यौन दुराचार के कई गंभीर आरोप लगाए है लेकिन इन आरोपों को अनुराग ने बेबुनियाद बतायाअनुराग के खिलाफ लिखी गई शिकायत में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है जिसमें धारा 376 (I), 354, 341 और 342 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि सात साल पुराने (2013 के) मामले में पूछताछ के लिए कश्यप को जल्द बुलाया जाएगा।
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र