नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फैंटम शब्द तो अपको याद हीं होगा, अगर नहीं याद तो चलिए आपको याद दिला देते हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों के शुरुआत में पहले चॉक की आवाज के साथ स्क्रीन पर बच्चे 'फ' से फैंटम चिल्लाते हुए सुनाई देते हैं। जो आपको फैंटम शब्द बताता है। फैंटम प्रोडक्शन अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मंटेना साथ मिलकर काम करते थे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की यह रिश्ता अब नहीं रहा। अह आप इस फैंटम शब्द को नहीं सुन पाएंगे।
कुछ एेसा भारत चाहती हैं माधुरी दीक्षित, शेयर किया बचपन का माजेदार किस्सा
आपको बता दें, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मंटेना फैंटम प्रोडक्शन की स्थापना करीब सात साल पहले की थी। इस टूटते रिश्ते को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कंन्फर्म किया है। फैंटम के बंद होने से जहां इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्मों के प्रशंसकों को झटका लगा है, वहीं यह फैसला इन चारों पार्टनर के लिए भी मुश्किल ही रहा है। इसकी झलक भी दरअसल अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के ट्वीट में नजर आ रही है।
pic.twitter.com/5Fz6792AWy — Vikramaditya Motwane (@VikramMotwane) October 5, 2018
pic.twitter.com/5Fz6792AWy
विक्रमादित्य मोटवानी ने एक ट्वीट के जरिए फैंटम के बंद होने की घोषणा करते हुए लिखा है- 'विकास, मधु, अनुराग और मैंने फैंटम में अपनी पार्टनरशिप खत्म कर अपने-अपने रास्तों पर आगे बढ़ने का फैसला लिया है। अभी तक की यह पार्टनरशिप मेरी जिंदगी की काफी शानदार, महान और क्रेजी यात्रा की तरह रही है। ये मेरे तीन पार्टनर मेरी फैमिली की तरह रहे हैं, जिन्होंने हर वक्त मेरा साथ दिया। मैं पिछले 7 सालों तक एक-दूसरे का सपोर्ट करने के लिए उनका जितना भी शुक्रिया अदा करूं वह कम होगा। उम्मीद करता हूं कि जब आगे अच्छा वक्त आएगा तब हमारे रास्ते जरूर एक-दूसरे से टकराएंगे।' विक्रमादित्य के इस ट्वीट से जाहिर है कि उनके लिए फैंटम को बंद करने का फैसला आसान नहीं रहा है। कुछ ऐसा ही अनुराग कश्यप के ट्वीट से भी झलक रहा है।
Phantom was a dream, a glorious one and all dreams come to an end . We did our best and we succeeded and we failed. But i know for sure we will come out of this stronger, wiser and will continue to pursue our dreams our own individual ways. We wish each other the best. — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 5, 2018
Phantom was a dream, a glorious one and all dreams come to an end . We did our best and we succeeded and we failed. But i know for sure we will come out of this stronger, wiser and will continue to pursue our dreams our own individual ways. We wish each other the best.
अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर लिखा- 'फैंटम एक सपना था, एक बहुत सुंदर सपना और हर सपने का अंत होता ही है। हमने अपना बेस्ट दिया इसमें हम सफल भी हुए और असफल भी रहे। ..लेकिन मुझे यकीन है कि हम इससे मजबूती से उबरेंगे और अपने-अपने रास्तों पर बुद्धिमता से चलकर अपने सपने पूरे करेंगे। हम एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं।'
इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही अनुराग कश्यप ने कल्ट कही जाने वाली 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सीरीज बनाई तो विक्रमादित्य मोटवानी ने 'लुटेरा' और ' विकास बहल ने 'क्वीन' जैसी यादगार फिल्म का निर्माण किया। अब इन चारों फिल्मकारों ने अपने-अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया है।
ट्रैक्टर चोरी के शक में भीड़ ने सब्जी विक्रेता की पीट-पीट कर हत्या...
बिलकिस बानो मामले के दोषियों को माफी छूट, गुजरात सरकार ने दी सफाई
अंबानी परिवार को धमकी: मुंबई की अदालत ने आरोपी को पुलिस हिरासत में...
महंगाई का तड़का- अमूल और मदर डेयरी का दूध के दाम बढ़ाए
केजरीवाल का गुजरात में AAP के सत्ता में आने पर मुफ्त शिक्षा देने का...
झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनियों के शेयरों में मिला-जुला रुख
कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, आतंकी हमले में सुनील कुमार भट्ट की मौत
J&K: पहलगाम सड़क हादसे में ITBP के 6 जवान शहीद, 35 अन्य घायल
नीतीश की महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण, तेज प्रताप बने मंत्री
कर्नाटक: सावरकर और टीपू सुल्तान के बैनर पर बवाल, धारा- 144 लागू